भिवानी में हाईवोल्टेज ड्रामा: सॉन्ग प्रमोशन इवेंट में भिड़ीं 2 लेडी इन्फ्लुएंसर, CCTV में कैद हुई थप्पड़-सैंडल की लड़ाई
हरियाणवी सिंगर दिलेर खरकिया और अंजलि राघव के नए सॉन्ग के प्रमोशन इवेंट में दो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आपस में भिड़ गईं। यह घटना भिवानी के खरक कलां गांव स्थित एक फार्म हाउस पर हुई।
हरियाणा क्राइम न्जूज।
हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मशहूर सिंगर दिलेर खरकिया और एक्ट्रेस अंजलि राघव के हाल ही में रिलीज हुए सॉन्ग ‘प्रोटीन’ के प्रमोशन इवेंट में उस समय विवाद खड़ा हो गया, जब दो लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आपस में भिड़ गईं। यह घटना भिवानी जिले के खरक कलां गांव स्थित दिल स्टूडियो फॉर्म हाउस पर रविवार को हुई।
विवाद में शामिल इन्फ्लुएंसर हैं ईशा राठी और प्रिया खारी। दोनों ही उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं और सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग रखती हैं। प्रमोशन के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में हरियाणा और उत्तर प्रदेश से सैकड़ों सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर पहुंचे थे।
CCTV फुटेज वायरल
घटना का एक CCTV वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों इन्फ्लुएंसर के बीच हुई मारपीट साफ देखी जा सकती है। फुटेज के अनुसार दोनों गुस्से में एक-दूसरे से बात कर रही थीं। विवाद बढ़ने पर प्रिया खारी ने गुस्से में आकर ईशा राठी को थप्पड़ मार दिया। इसके जवाब में, गुस्साई ईशा राठी ने अपना सैंडल उतारा और उसे प्रिया खारी के माथे पर दे मारा।
सैंडल लगने से प्रिया खारी के माथे से खून निकलने लगा और वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर गईं। इस भयानक हंगामे को देखकर बाकी इन्फ्लुएंसर और इवेंट में मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया और दोनों को अलग किया। हालांकि, जिस वक्त यह हंगामा हो रहा था, दिलेर खरकिया और अंजलि राघव भी आस-पास ही थे, लेकिन उनकी इस झगड़े में कोई सीधी भूमिका नहीं रही।
झगड़े की जड़ निजी और पेशेवर प्रतिद्वंदिता बताई जा रही
प्रिया खारी और ईशा राठी दोनों ही कोरियोग्राफर अभि काशीयाल के साथ वीडियो बना चुकी हैं। कुछ समय पहले तक अभि काशीयाल ईशा राठी के साथ काम करते थे। बाद में उन्होंने प्रिया खारी के साथ काम करना शुरू कर दिया। माना जा रहा है कि कोरियोग्राफर के साथ काम करने को लेकर दोनों के बीच पहले से ही तनावपूर्ण रिश्ते थे, जो इवेंट में खाने के दौरान हुई मामूली कहासुनी में हिंसक रूप ले लिया।
प्रिया ने लगाया जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप
मारपीट के बाद प्रिया खारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर पूरे विवाद पर अपना पक्ष रखा। प्रिया ने ईशा राठी पर गंभीर आरोप लगाए। प्रिया ने बताया कि जब वे वीडियो शूट के बाद खाना खाने जा रहे थे तब ईशा राठी ने उन्हें देखते ही जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और टिप्पणी की कि ‘इनकी टीम आ गई है, जल्दी खाना खा लो नहीं तो सब खत्म हो जाएगा।’
प्रिया ने दावा किया कि जब उन्होंने ईशा को समझाने की कोशिश की तो वह नहीं मानी, बल्कि उकसाते हुए बोली ‘तू मुझे मार के दिखा’। जब वह नहीं रुकी, तब प्रिया ने उसे थप्पड़ मारा। प्रिया के अनुसार, थप्पड़ के जवाब में ही ईशा ने उनके बाल पकड़े और सैंडल उतारकर उनके माथे पर मार दिया, जिससे उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। प्रिया ने ईशा राठी से सार्वजनिक रूप से लिखित माफी मांगने की मांग की है, क्योंकि उन्हें जान का डर महसूस हो रहा है।
कोरियोग्राफर ने भी दिया बयान
कोरियोग्राफर अभि काशीयाल ने भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए एक वीडियो जारी किया। उन्होंने भी ईशा राठी पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया और दावा किया कि उनके पास इसका वीडियो प्रूफ भी मौजूद है।
अभि काशीयाल ने साफ किया कि उनकी टीम में हर बिरादरी के स्टूडेंट हैं और वह किसी के साथ गलत व्यवहार नहीं करते। उन्होंने कहा मैं पहले ईशा के साथ काम करता था, अब प्रिया के साथ कर रहा हूं, तो इसमें गलत क्या है?" उन्होंने उन अफवाहों को भी खारिज किया जिनमें उनके और इन्फ्लुएंसर के बीच 'अय्याशी' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा था।
काशीयाल ने चेतावनी दी है कि अगर ईशा राठी सार्वजनिक रूप से माफी मांग लेती हैं तो वह कोई कानूनी एक्शन नहीं लेंगे, लेकिन अगर उनकी टीम को कोई नुकसान पहुंचा, तो उसकी जिम्मेदार ईशा होंगी।
गायक के भाई ने की शांति की अपील
दिलेर खरकिया के भाई कहर खरकिया, जिनके फॉर्म हाउस पर यह इवेंट आयोजित हुआ था, उन्होंने भी इस झगड़े पर अपनी निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उनके फार्म हाउस पर करीब 100 से 150 सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर आए हुए थे और यह झगड़ा खाने के दौरान हुआ। उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि झगड़े से संबंधित वीडियो को शेयर न करें। उन्होंने कहा यह झगड़ा कलाकारों और हमारे गाने दोनों की इमेज खराब कर रहा है। उन्होंने दोनों पक्षों से आपसी समझौता करके इस मामले को खत्म करने की अपील की है। यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और इंडस्ट्री में काम करने के तरीकों पर सवाल खड़े कर रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।