School Teacher Murder: भिवानी में महिला टीचर हत्याकांड में CM सैनी ने SP मनबीर सिंह को हटाया, SHO समेत 5 सस्पेंड

Bhiwani School Teacher Murder Case: भिवानी में महिला टीचर हत्याकांड में सीएम सैनी ने SP मनबीर सिंह को हटा दिया है। इसके अलावा 5 पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया है। अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए हैं।

Updated On 2025-08-16 15:22:00 IST

महिला टीचर मर्डर केस में सीएम सैनी के आदेश पर SHO समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड। 

Bhiwani School Teacher Murder Case: भिवानी में 19 साल की महिला टीचर हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में सीएम सैनी ने SP मनबीर सिंह को हटा दिया है। SP मनबीर सिंह की जगह 2014 बैच के IPS अधिकारी सुमित कुमार को नियुक्त किया गया है।

सीएम सैनी ने इस मामले में, लोहारू थाना प्रभारी (SHO) अशोक, महिला ASI शकुंतला और डायल 112 की इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल (ERV) टीम के अनूप, कॉन्स्टेबल पवन और SPO धर्मेंद्र समेत 5 लोगों को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस की इस मामले में आगे की जांच जारी है।

खेतों में मिला था शव

जानकारी के मुताबिक,13 अगस्त को महिला टीचर मनीषा का शव सिंघानी गांव के खेतों में मिला था। मनीषा का गला कटा हुआ था। इस मामले में अब तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं मृतका के परिजन ने पुलिस पर शिकायत दर्ज करने में देरी का आरोप लगाया था।

परिवार का यह भी कहना था कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वह अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। बता दें कि मनीषा 11 अगस्त को स्कूल के बाद एक नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए गया था। लेकिन काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस को संदेह है कि पहले मनीषा का अपहरण किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई।

सीएम सैनी ने अधिकारियों को दी चेतावनी 

सीएम सैनी के आदेश के बाद 2014 बैच के IPS अधिकारी सुमित कुमार को भिवानी का नया SP नियुक्त किया है। इसके अलावा 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है। इस मामले में सीएम सैनी ने  अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि आगे ऐसी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कानून व्यवस्था को बनाए रखने की भी सलाह दी गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए अपने काम में गंभीरता और जवाबदेही करने के लिए कहा है, ताकि इस तरह की वारदात न हों।

Tags:    

Similar News