School Bag Shop: भिवानी के हांसी गेट पर 'स्कूल बैग' की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

Bhiwani Fire in School Bag Shop: भिवानी में स्कूल बैग की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Updated On 2025-08-10 14:46:00 IST

भिवानी में स्कूल बैग की शॉप में लगी आग।

Bhiwani Fire in School Bag Shop: भिवानी के हांसी गेट पर बीती देर रात स्कूल बैग की दुकान में आग लग गई। आग लगने की वजह से दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास की दुकानों के शीशे भी चटक गए और शटर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मामले के बारे में पात लगने पर पुलिस समेत दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

देर रात हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, आग यह घटना देर रात करीब 2:30 बजे हुई है। दुकान मालिक मुकेश कुमार और हिमांशु जैन ने पुलिस को बताया कि देर रात हादसे के बारे में पता लगा। सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंच गए, तो उन्होंने देखा कि दुकान में भयानक आग लगी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड को मामले के बारे में सूचित किया था। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

दुकान मालिक का कहना है कि इस हादसे में करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। क्योंकि दुकान में नए स्टॉक के साथ कई महंगे बैग और दूसरा सामान भी रखा हुआ था। दूसरी तरफ फायर ऑपरेटर सुनील का कहना है कि रात को उन्हें जब हादसे के बारे में पता लगा तो वह मौके पर पहुंच गए और आग को बुझाने की कोशिश की गई। उस दौरान दमकल विभाग की 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई थी। पुलिस का कहना है कि ऐसा माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लगी है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News