Haryana Nikay Chuanv: 'हरियाणा में विपक्ष ही नहीं बचा', कम वोट पड़ने पर अनिल विज ने ऐसा क्यों कहा?

Haryana Nikay Chuanv: कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने निकाय चुनाव में कम वोटिंग को लेकर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विपक्ष पूरी तरह से खत्म हो गया है, जिसकी वजह से उनके समर्थकों ने वोट नहीं डाले।

Updated On 2025-03-03 18:24:00 IST
पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनिल विज।

Haryana Nikay Chuanv: बीते रविवार को हरियाणा में नगर निगम, नगर पालिका और परिषद समेत कुल 40 निकायों में वोटिंग हुई है। इसमें 50 फीसदी से भी कम लोगों ने मतदान किया। अब इसको लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने जवाब दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि चुनाव 2 पार्टियों के बीच होता है, जिसमें एक पक्ष और दूसरा विपक्ष होता है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हरियाणा में विपक्ष पूरी तरह से खत्म हो चुका है। ऐसे में बीजेपी के समर्थक अपना वोट डालकर चले आए। विज ने तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष के लोग वोट नहीं करने आए, जिसकी वजह से वोटिंग कम हुई।

विज ने भूपेंद्र हुड्डा पर भी किया पलटवार

रोहतक में कांग्रेस की महिला नेता हिमानी की हत्या को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाए हैं। इस पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा कि सरकार मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई करती है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। विज ने कहा कि हुड्डा बोलते ही रहते हैं, बोलना ही उनकी आदत है। 

नेता प्रतिपक्ष को लेकर कांग्रेस पर तंज

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है, लेकिन अभी तक कांग्रेस अपना नेता प्रतिपक्ष नहीं चुन पाई है। बता दें कि हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू होने वाला है। इस सत्र में सीएम नायब सैनी बतौर वित्त मंत्री अपना पहला बजट पेश करेंगे। हालांकि कांग्रेस ने अभी तक नेता प्रतिपक्ष की घोषणा नहीं की है, जिसको लेकर पार्टी ने दिल्ली में बैठक बुलाई है।

'आचार संहिता हटते ही अंबाला में शुरू होगी उड़ान'

वहीं, अंबाला कैंट में तैयार हुए एयरपोर्ट को लेकर अनिल विज ने कहा कि एयरपोर्ट का सारा काम पूरा हो चुका है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में आचार संहिता के हटते ही एयरपोर्ट पर उड़ानें शुरू हो जाएंगी। बता दें कि अभी तक अंबाला एयरपोर्ट से चार फ्लाइट तय किए गए हैं। पहली फ्लाइट अंबाला से अयोध्या, दूसरी अंबाला से जम्मू, तीसरी अंबाला से कश्मीर और चौथी अंबाला से लखनऊ के लिए हवाई सेवा देगी।

ये भी पढ़ें: हिमानी नरवाल हत्याकांड: पुलिस ने सुलझाई मर्डर की गुत्थी, हत्या से लेकर सबूत मिटाने तक कई सनसनीखेज खुलासे

Similar News