रोहतक में युवा महिला कांग्रेस नेता की हत्या : सांपला बस स्टैंड के पास सूटकेस में मिला शव, राहुल गांधी के साथ की थी यात्रा

himani narwal with rahul gandhi.
X
युवा महिला कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ। फाइल फोटो
हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला ब्लॉक में उस समय सनसनी फैल गई जब बस स्टैंड के पास एक लावारिस सूटकेस में युवा महिला कांग्रेस नेता का शव बरामद हुआ।

रोहतक में युवती की हत्या : हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला ब्लॉक में उस समय सनसनी फैल गई जब बस स्टैंड के पास एक लावारिस सूटकेस में युवती का शव बरामद हुआ। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू की। मृतका की शिनाख्त युवा महिला कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल के रूप में हुई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि कहीं और हत्या कर शव यहां फेंका गया है। बताया जा रहा है कि गला घोंटकर हत्या की गई है। शव पर नाइट सूट है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस हत्या में किसी जानकार का ही हाथ हो सकता है।

कांग्रेस विधायक ने की एसआईटी जांच की मांग
himani narwal with asha hooda
युवा महिला कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की धर्मपत्नी आशा हुड्डा के साथ। फाइल फोटो

रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने कहा कि हिमानी नरवाल कांग्रेस की कार्यकर्ता थी। उसकी इस तरह से हत्या कई बड़े सवाल छोड़ रही है। हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने के लिए एसआईटी गठित की जाए और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाए।

हाथों में लगी थी मेहंदी, दोस्ती की शादी में गई थी

हिमानी के हाथों में मेहंदी लगी हुई थी। बताया जा रहा है कि वह दो दिन पहले अपनी कलाकार दोस्त की शादी में गई हुई थी और वहां बहुत खुश भी नजर आ रही थी। वहां उसने दोस्त के साथ कई रील बनाई थी और उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड भी किया था।

महाकुंभ में मां के साथ गई थी

हिमानी नरवाल पिछले सप्ताह प्रयागराज महाकुंभ में अपनी मां के साथ गई थी। उसने वहां के फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किए हुए हैं। हिमानी रोहतक के विजयनगर में अपने परिवार के साथ रह रही थी।

इलाके में दहशत, पुलिस ने लोगों से की अपील

इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अगर किसी को इस मामले से जुड़ी कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। साथ ही, पुलिस इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

यह भी पढ़ें : अंबाला कोर्ट परिसर में फायरिंग: स्कॉर्पियों में सवार बदमाशों ने पेशी पर आए युवक पर चलाई गोलियां, वकीलों में दहशत

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story