अनिल विज ने भगवंत मान को दी नसीहत: बोले- देश युद्ध की दहलीज पर खड़ा, अब पानी का मुद्दा खत्म करें वरना...
Anil Vij on Water Controversy: अनिल विज ने पंजाब सरकार द्वारा विधानसभा के विशेष सत्र में SYL का पानी नहीं देने के फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। यहां तक कि विज ने पाकिस्तान और कांग्रेस पर भी तंज कसा है।
Anil Vij on Water Controversy: अंबाला के परिवहन मंत्री अनिल विज ने पंजाब सरकार द्वारा विधानसभा के विशेष सत्र में SYL का पानी नहीं देने के फैसल पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि पंजाब के नेताओं को शर्म आनी चाहिए। इस समय पूरा देश के लिए आगे बढ़ रहा है। यह वक्त एकता दिखाने का है। लेकिन नेता अपनी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान को देश के हित को सबसे ऊपर मानकर इस मुद्दे को अब खत्म कर देना चाहिए। इसके अलावा विज ने अपने बयान में पाकिस्तान और कांग्रेस पर भी निशाना साधा है।
आपस की लड़ाई से अंजाम बुरा होगा- अनिल विज
मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि इस वक्त देश युद्ध की दहलीज पर आगे बढ़ रहा है। ऐसे में आपस की लड़ाई से अंजाम बुरा होगा। और इसका असर देश की सेनाओं पर भी पड़ सकता है। विज ने कहा कि जब भारत ने पाकिस्तान का पानी बंद कर दिया, उसके बाद यह मुद्दा उठाया गया है।
इसे काउंटर के लिए हरियाणा का पानी बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि इन सबके पीछे गहरी साजिश है। विज ने बताया कि BBMB की ओर से हरियाणा को 8500 क्यूसिक पानी देने के लिया कहा है। दूसरी तरफ केंद्रीय गृह सचिव ने भी हरियाणा को पानी देने के लिए कहा है।
महबूबा मुफ्ती के बयान पर अनिल विज ने क्या कहा ?
महबूबा मुफ्ती की ओर से सेना पर दिए गए बयान पर विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेनी को छूट दे रखी है। तो ऐसे में देश के किसी भी नेता के बोलने की गुंजाइश नहीं रह जाती। विज ने हिंदुस्तान की जनता से अपील की कि वह सेना के साथ खड़े हों और उनका हौंसला बढ़ाए। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग सेना को डेमोरालिस्ड करते हैं, उनका बुरा हाल होना चाहिए। ताकि हिंदुस्तान से सेना के खिलाफ एक भी आवाज न उठ पाए।
#WATCH | Ambala | On water sharing issue with Punjab, Haryana Minister Anil Vij says, "the leaders of Punjab should be ashamed for raising such issues when the country is already going through the border tensions... There is a huge conspiracy behind this.... The leader of Punjab… pic.twitter.com/UeryxR0FRQ
— ANI (@ANI) May 6, 2025
मॉकड्रिल पर अनिल विज ने क्या कहा ?
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते देश के कई हिस्सों में मॉकड्रिल करने का ऐलान किया गया है। मॉकड्रिल के सवाल पर अनिल विज ने कहा कि अंबाला में भी मॉकड्रिल को लेकर चर्चा हो रही है। विज ने कहा कि उन्होंने पहले भी देखी हैं। उन्होंने कहा कि 65 और 71 की लड़ाई में भी ब्लैकआउट होते थे।
सभी लोग सुरक्षित जगहों पर चले जाते थे। उन्होंने कहा कि ये ब्लैकआउट पाकिस्तान में भी हो रहे हैं, सिविल डिफेंस देश के अंदर काम करती है। कई महत्वपूर्ण चीजों पर नजर रखती है, उसको एक्टिवेट करना बहुत जरूरी है, इसलिए मॉकड्रिल कारवाई जाती है।
Also Read: हरियाणा को अतिरिक्त पानी देने वाले प्रस्ताव का तीखा विरोध, विधायक ने फाड़ी फैसले की प्रति
पाकिस्तान कांग्रेस का बच्चा है- अनिल विज
अनिल विज ने उत्तरप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के राफेल पर दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में जब पहले सेना लड़ती थी, तो उनका हौंसला बढ़ाया जाता था। लेकिन ऐसे लोग कांग्रेस और पाकिस्तान से मिले हुए हैं। विज ने कहा कि कांग्रेस का पाकिस्तान के प्रति बार-बार प्यार दिखाने का मतलब है कि पाकिस्तान कांग्रेस का बच्चा है, कांग्रेस ने ही भारत के टुकड़े करके धर्म के आधार पर दो देश बनाए। अपना बच्चा भले ही काला कलूटा हो, लंगड़ा लुगड़ा बेहरा हो वो अच्छा ही लगता है। यही कारण है कि कांग्रेस को पाकिस्तान अच्छा लगता है।
(Edited by: Usha Parewa)