भुज एयर बेस: राजनाथ बोले- 'ऑपरेशन सिंदूर में जो हुआ वो सिर्फ ट्रेलर था...दुनिया को पूरी पिक्चर भी दिखाएंगे'

Rajnath Singh in Bhuj airbase: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार (16 मई) को गुजरात के भुज एयरबेस पहुंचे। यहां सैनिकों से मुलाकात की और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए बधाई दी। संबोधन में फिर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी।

Updated On 2025-05-16 16:25:00 IST
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह। 

Rajnath Singh in Bhuj airbase: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार (16 मई) को गुजरात के भुज एयरबेस पहुंचे। यहां सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ, जो कुछ भी हुआ वह सिर्फ ट्रेलर था। सही समय आएगा तो हम दुनिया को पूरी पिक्चर भी दिखाएंगे।

रक्षा मंत्री ने कहा, पूरी दुनिया ने देखा है कि आपने कैसे पाकिस्तान की धरती पर स्थित नौ आतंकी कैंपों को नष्ट किया है। इसके बाद की गई कार्रवाई में उनके कई एयरबेस नष्ट किए गए। भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान न सिर्फ अपनी ताकत दिखाई, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि भारत की युद्ध नीति और तकनीक अब बदल गई है। 

रक्षामंत्री राजनाथ बोले-

  • रक्षा मंत्री ने कहा, एयरफोर्स के साहस को सराहा। कहा, ऑपरेशन सिंदूर में आपने प्रभावशाली भूमिका निभाई है। अपने पराक्रम और बहादुरी से आसमान की ऊंचाइयों को छुआ है। इसकी तारीफ देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में हो रही है।
  • मैं एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, उनके प्रयासों, उनकी पूरी टीम और सभी जवानों को धन्यवाद देता हूं। यह कोई छोटी बात नहीं है कि हमारी वायुसेना पाकिस्तान के हर कोने तक पहुंचने में सक्षम है।
  • राजनाथ सिंह ने कहा, पाकिस्तान को हमने प्रोबेशन पर रखा है। व्यवहार सुधर गया तो ठीक, नहीं तो उसे सख्त सजा दी जाएगी।
  • जितना समय लोग नाश्ता करने में लगाते हैं, उतना समय हमारी सेना ने दुश्मनों से निपटने में लगाया। दुश्मन की धरती पर मिसाइलें गिराईं। इसकी गूंज भारत ही नहीं, पूरी दुनिया ने इसे सुना। यह गूंज भारतीय सशस्त्र बलों के जवानों की बहादुरी की भी है।
  • रक्षा मंत्री ने कहा, मेरा मानना ​​है कि पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से प्राप्त धन का बड़ा हिस्सा आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर खर्च करेगा। आईएमएफ से हमारी मांग है कि पाकिस्तान को मिलने वाले इस वित्त पोषण पर पुनर्विचार किया जाए।
  • रक्षा मंत्री ने कहा, ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत पाकिस्तान भी मान चुका है। एक पुरानी कहावत है, 'दिन में तारे देखना। लेकिन भारत में बनी ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान को 'रात के अँधेरे में दिन का उजाला' दिखा दिया।
  • रक्षा मंत्री ने कहा, कल मैं श्रीनगर में था। वहां उत्तरी क्षेत्र के जवानों से मिला। आज पश्चिमी भाग में वायु योद्धाओं और सुरक्षा कर्मियों से मिल रहा हूं। दोनों मोर्चों पर आपका जोश और ऊर्जा देखकर मुझे विश्वास है कि भारत की सीमाएं आप सुरक्षित रखेंगे।
  • रक्षा मंत्री ने कहा, भुज 1965 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हमारी जीत का गवाह था। आज फिर यह पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हमारी जीत का गवाह बना। मुझे यहाँ मौजूद होने पर गर्व है।  

रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत पहलगाम में मारे गए निर्दोष लोगों और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर की । उन्होंने घायल सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस अवसर पर वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और वायुसेना के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News