गुजरात मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा: रिवाबा बनीं शिक्षा मंत्री, पति रविंद्र जडेजा ने X पर पोस्ट कर दी बधाई
रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को गुजरात के नए मंत्रिमंडल में शिक्षा मंत्री बनाया गया। 2022 में जामनगर नॉर्थ से पहली बार विधायक बनीं रिवाबा तीन महिला मंत्रियों में शामिल हैं। जामनगर में उत्सव का माहौल। उनकी यात्रा और उपलब्धियों के बारे में जानें।
रिवाबा बनीं शिक्षा मंत्री, पति रविंद्र जडेजा ने दी बधाई
Rivaba Jadeja: गुजरात के नवगठित मंत्रिमंडल में भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को शिक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है। पहली बार विधायक बनीं रिवाबा को मंत्रिमंडल में शामिल होने से पहले राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई थी। गुरुवार को मुख्यमंत्री को छोड़कर सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री सहित 26 मंत्रियों ने शपथ ली। रिवाबा मंत्रिमंडल में तीन महिला मंत्रियों में से एक हैं और नए चेहरों में शामिल हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में रवींद्र जडेजा अपनी बेटी के साथ मौजूद थे। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर रिवाबा को बधाई दी, लिखा, "मुझे तुम पर और तुम्हारी उपलब्धियों पर गर्व है। मुझे विश्वास है कि तुम शानदार काम करोगी और लोगों को प्रेरित करोगी। गुजरात सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं। जय हिंद।"
2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में रिवाबा ने जामनगर नॉर्थ सीट से पहला चुनाव जीता था। उनकी इस उपलब्धि पर जामनगर में उत्सव का माहौल है। जामनगर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने पटाखे फोड़कर और मिठाई बांटकर खुशी मनाई। इस आयोजन में एसोसिएशन के सदस्यों और स्थानीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
स्थानीय क्रिकेटर अजय भाई ने कहा, "रिवाबा जडेजा के मंत्री बनने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। हम उनके उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की कामना करते हैं।" रिवाबा की नियुक्ति से गुजरात में शिक्षा क्षेत्र में नए दृष्टिकोण की उम्मीद जगी है। उनकी यह उपलब्धि न केवल उनके लिए, बल्कि जामनगर के लोगों के लिए भी गर्व का क्षण है।