करणी सेना के नेता राज शेखावत की पगड़ी उतारी: अमदाबाद एयरपोर्ट की घटना से क्षत्रिय समाज में आक्रोश, देखें वीडियो
Raj Shekhawat Karni Sena Ahmedabad: गुराजत के अहमदाबाद एयरपोर्ट में मंगलवार को करणी सेना के राज शेखावत को हिरासत में लिया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने उनकी पगड़ी खींच दी। क्षत्रिय समाज इस घटना से आक्रोशित है।
By : सोनेलाल कुशवाहा
Updated On 2024-04-09 17:34:00 IST
Raj Shekhawat Karni Sena Ahmedabad: गुराजत के अहमदाबाद एयरपोर्ट में राज शेखावत के साथ हुई अभद्रता से करणी सेना और क्षत्रिय समाज का आक्रोश भड़क गया। मंगलवार को शेखावत समर्थकों के साथ भाजपा के प्रदेश कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे, लेकिन गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद एयरपोर्ट के बाहर उन्हें हिरासत में ले लिया। इस दौरान कुछ लोग झूमा-झटकी करते हुए शेखावत की पगड़ी उतार दी।
पगड़ी केवल राज शेखावत जी की नही बल्कि पूरे क्षत्रिय समाज की उतरी है.. इसका जवाब मिलेगा pic.twitter.com/dDGma3ilEg
— Dr Raj Shekhawat (@IAMRAJSHEKHAWAT) April 9, 2024