Delhi School Holiday: दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल 51 दिन के लिए बंद, फिर भी जारी रहेगी इन छात्रों की पढ़ाई
Delhi School Holiday: दिल्ली में आज से अगले 51 दिनों तक सभी सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। हालांकि 9वीं, 10वीं और 12वीं के छात्रों की पढ़ाई छुट्टियों के दौरान भी जारी रहेगी।
दिल्ली के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू
Delhi School Holiday: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी है। शिक्षा निदेशालय के आदेश के मुताबिक, दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल 11 मई (रविवार) से लेकर 30 जून तक बंद रहेंगे।
साथ ही यह भी बताया गया कि अगर जून आखिरी तक तापमान में गिरावट नहीं आएगी, तो छुट्टियों की डेट आगे भी बढ़ाई जा सकती है। इस दौरान 9वीं, 10वीं और 12वीं के छात्रों की पढ़ाई गर्मी की छुट्टियों के समय भी जारी रहेगी। इन छात्रों के लिए रेमेडियल क्लासेस चलाए जाएंगे।
इन छात्रों की पढ़ाई रहेगी जारी
दिल्ली शिक्षा निदेशालय के आदेश के मुताबिक, बोर्ड और महत्वपूर्ण ग्रेड के कक्षाओं के बच्चों के लिए रेमेडियल क्लासेस चलाई जाएंगी। ये क्लासेज 13 मई से लेकर 31 मई तक आयोजित की जाएंगी। इसकी टाइमिंग सुबह 7:30 बजे से लेकर 10:30 बजे तक रहेगी। इससे छात्रों को गर्मी में ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा। बता दें कि रेमेडियल क्लासेस में मैथ और साइंस की पढ़ाई करवानी जरूरी रहेगी, जबकि तीसरा सब्जेक्ट स्कूल प्रिंसिपल खुद तय कर सकते हैं। वहीं, जिन स्कूलों में डबल शिफ्ट में पढ़ाई होती है, वहां पर अलग-अलग विंग में क्लासेज संचालित की जाएंगी। इससे छात्रों को ज्यादा सुविधा होगी पढ़ाई बेहतर तरीके से हो सकेगी।
प्राइवेट स्कूल खुद से तय करेंगे छुट्टियां
दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार, सरकारी स्कूलों में 11 मई से लेकर 30 जून तक पूरे 51 दिनों के लिए बंद रहेंगे। इसके अलावा अगर जून के आखिरी तक गर्मी कम नहीं होती है, तो छुट्टियां आगे भी बढ़ाई जा सकती हैं। ऐसे में ऑनलाइन क्लासेज भी चलाए जाने की संभावना है। बता दें कि यह आदेश सिर्फ सरकारी स्कूलों के लिए हैं, जबकि प्राइवेट स्कूल अपनी छुट्टियां खुद से तय कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Delhi News: स्कूल छोड़ने वाले छात्रों की होगी पहचान, RWA की मदद से कराया जाएगा सर्वे