Noida Police Encounter: लूट के बाद नए साल का जश्न मनाने के लिए खोज रहे थे लोकेशन, पुलिस ने चार बदमाशों को किया अरेस्ट

दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस ने मुठभेड़ कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए लोकेशन की तलाश कर रहे थे। इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। 

Updated On 2024-12-30 11:56:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Noida Police Encounter: दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस ने एनकाउंटर के बाद चार बदमाशों को अरेस्ट कर लिया है। बदमाशों के पास से पुलिस ने चार अवैध तमंचे, ई-रिक्शा और करीब 2 लाख रुपये कैश बरामद हुआ है। पुलिस का दावा है कि इन बदमाशों ने ही नोएडा सेक्टर 30 में जोमैटो के ई-रिक्शा का इस्तेमाल कर परिवार को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल, चारों बदमाश अस्पताल में भर्ती है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने नोएडा थाना सेक्टर-20 इलाके में एक परिवार को बंधक बनाकर लूट को अंजाम दिया था। इससे पहले बदमाशों ने रेकी की थी और फिर चारों बदमाश फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो के ई-रिक्शा लेकर परिवार के घर पहुंचे थे। इसके बाद आरोपी वहां से लाखों रुपये लेकर फरार हो गए थे। इसके बाद परिवार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी और बदमाशों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें-  हरियाणा में पड़ रही कड़ाके की ठंड, इन जिलों में छाया घना कोहरा, 11 ट्रेन भी हुई कैंसिल

बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग

इसी बीच पुलिस को चार संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें ई रिक्शा को रोकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर गोली चलाई। जिसके बाद चारों बदमाश घायल हो गए और उन्हें उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों को पकड़ने के लिए नोएडा के अलग-अलग थानों की आठ टीमें लगी हुई थी। 

क्या बोली पुलिस 

नोएडा पुलिस का कहना है कि चारों बदमाशों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद थाने ले जाया जाएगा और उनसे पूछताछ की जाएगी। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। अभी चारों अपराधियों को आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। 

ये भी पढ़ें- New Year Celebration: 31 दिसंबर की रात शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ सकता है भारी, चालान काटकर दिल्ली पुलिस करेगी स्वागत

Similar News