New Year Celebration: 31 दिसंबर की रात शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ सकता है भारी, चालान काटकर दिल्ली पुलिस करेगी स्वागत

New Year Celebration Police will challan those who drive under the influence of alcohol on 31 December 25
X
31 दिसंबर की रात शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ सकता है भारी,
31 दिसंबर की रात शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लिए दिल्ली यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। अगर कोई ऐसा करते पकड़ा गया तो उसका तुरंत चालान काटा जाएगा।

नए साल पर शराब पीकर गाड़ी चलाना आपको पार्टी या घर जाने की बजाय जेल पहुंचा सकता है। जी हां, ये हम नहीं कह रहे हैं। बल्कि, दिल्ली यातायात पुलिस ने 31 दिसंबर की रात शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। अगर आप ऐसा करते पकड़े गए तो आपको जुर्माना तो देना पडे़गा ही बल्कि जेल का चक्कर भी काटना पड़ेगा।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस का कहना है कि अगर कोई शराब पीकर कार चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसका तय मात्रा से ज्यादा शराब की मात्रा आने पर पहली बार में केवल 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है और एक साल की जेल हो सकती है। वहीं अगर कोई दूसरी बार में पकड़ा जाता है तो 10,000 रुपये का जुर्माना और दो साल की सजा का प्रवाधान है। वहीं खतरनाक ड्राइविंग का भी चालान किया जाएगा। इसके तहत पहली बार में 10,000 रुपये का चालान के साथ लाइसेंस जब्त किया जाएगा और दूसरी बार पकड़े जाने पर 15 हजार रुपये का जुर्माना किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर और कोहरे का कहर जारी, जानें न्यू ईयर पर कैसा रहेगा मौसम

कनॉट प्लेस और इंडिया गेट पर जाने वालों पर रहेगी पुलिस की नजर

खबरों की मानें, तो यातायात पुलिस के नई दिल्ली रेंज के पुलिस उपायुक्त ढाल सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर की रात को जश्न के लिए काफी संख्या में लोगों के नई दिल्ली के कनॉट प्लेस, हौजखास और इंडिया गेट जैसे कई स्थानों पर आने की संभावना है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं। विभिन्न चौराहों, मार्गों और होटल-पब के पास तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे, जो वाहन चालकों पर नजर रखें और शराब पीने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

विशेष पुलिस आयुक्त ने दी लोगों को सलाह

वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त अजय चौधरी ने लोगों को सलाह दी है। उन्होंने कहा कि लोग नए साल के आगमन में एन्जॉय करें। लेकिन, शराब पीकर वाहन बिल्कुल न चलाएं। इससे उन्हें जान का खतरा हो सकता है। वहीं अगर किसी ने शराब का सेवन किया है तो वाहन न चलाए बल्कि, कैब और अन्य के माध्यम से अपने घर सुरक्षित पहुंचे।

ये भी पढ़ें- Haryana Weather Update: हरियाणा में पड़ रही कड़ाके की ठंड, इन जिलों में छाया घना कोहरा, 11 ट्रेन भी हुई कैंसिल

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story