Delhi News: धौला कुआं से गुरुग्राम तक अब नहीं लगेगा जाम, पायलट डीकंजेशन परियोजना के तहत 3 फेज में पूरा होगा काम

Delhi News: दिल्ली से गुरुग्राम जाने वालों को जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसे लेकर पायलट डीकंजेशन परियोजना के तहत NHAI और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने तीन फेज में काम करने का लक्ष्य रखा है। 

By :  Desk
Updated On 2025-05-06 14:37:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Delhi News: दिल्ली से गुरुग्राम जाने वालों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। आने वाले समय में अब यात्रियों को गुरुग्राम जाते समय ट्रैफिक का सामना नहीं करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके धौला कुआं और गुड़गांव बॉर्डर के बीच पायलट डीकंजेशन परियोजना के दो फेज का काम पूरा कर लिया गया है। इस परियोजना को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने साथ मिलकर तीन फेज में काम पूरा करने का टारगेट रखा था। जिसके तहत दो चरणों का काम पूरा हो गया है। अधिकारियों का कहना है कि जून के अंत तक तीन फेज का काम पूरा कर लिया जाएगा। 

मुख्य सचिव नरेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक

जानकारी के मुताबिक, परियोजना को लेकर मुख्य सचिव नरेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। बैठक में परियोजना के डिजाइन और निर्माण कार्य को लेकर चर्चा की गई थी। परियोजना का मुख्य उद्देश्य सड़क पर लगने वाले ट्रैफिक को खत्म करना है। ऐसा सामने आया है कि जाम की समस्या शंकर विहार, होटल लोहिया और शिव मूर्ति में तीन खराब कैंची कटों की वजह से ज्यादा है।

ऐसा कहा जा रहा है कि यहां पर गाड़ियां एक ही प्वाइंट पर कैरिजवे में प्रवेश करते हुए बाहर निकल जाती हैं। यह गाड़ियों को क्राॉसिंग के लिए मजबूर कर देता है। जिसकी वजह से सड़कों पर जाम लग जाता है। इसके अलावा महिपालपुर बाईपास और रंगपुरी पर भी ट्रैफिक की समस्या हो जाती है। 

डीसीपी राजीव कुमार ने परियोजना पर क्या कहा ?

डीसीपी राजीव कुमार का कहना है कि शंकर विहार में कैंची कट की समस्या को ठीक करके वाहनों की एंट्री के लिए रास्ता बनाया गया है। उन्होंने कहा कि शंकर विहार में पहले फेज में कुछ सुधार हुआ है।  कैंची काटने से लंबी जाम की स्थिति पैदा हो गई थी। शंकर विहार पॉइंट को विशेष रूप से एंट्री और होटल लोहिया वाले पॉइंट को केवल निकास के लिए बनाया गया है। उनका कहना है कि अब कुछ मिनटों के लिए भीड़भाड़ कम हो गई है। 

Also Read: दिल्ली में 3 नए कानूनों को लेकर गृहमंत्री अमित शाह और सीएम की बैठक, अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश

सबसे जरूरी फेज 3 - राजीव कुमार

राजीव कुमार के मुताबिक फेज 2 में शिव मूर्ति की रुकावट को दूर करने के लिए कैंची को केवल निकास के लिए बनाया गया था और एंट्री प्वाइंट को लगभग 100 मीटर आगे बढ़ाया गया था। उन्होंने कहा है कि सबसे जरूरी फेज-3 है, जो  महिपालपुर के पास की व्यवस्थाओं पर ध्यान देगा। यहां होटल लोहिया कैंची कट को केवल एग्जिट एरिया में बदलना है। अधिकारियों ने संभावना जताई है कि धौला कुआं-गुड़गांव खंड पर ट्रैफिक की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी। 

Also Read: मधुबन-बापूधाम योजना नहीं हुई सफल, 10 साल बाद भी वही हालात, पुनः परिक्षण करेंगे अधिकारी

(Edited by: Usha Parewa)

Similar News