Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के दो दिन बाद भी हवा में घुल रहा पटाखों का जहर, आनंद विहार में 382 पहुंचा AQI

दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के दूसरे दिन बाद में हवा में जहर घुला हुआ है। राजधानी में प्रदूषण खतरनाक श्रेणी में है। जिसकी वजह से लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है और कई इलाकों में

Updated On 2024-11-02 07:48:00 IST
दिल्ली प्रदूषण।

Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के दूसरे दिन बाद भी हवा की हालत खराब है। प्रदूषण खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है। जिसके चलते लोगों की सांसों में जहर घुल रहा है। प्रदूषण की वजह से लोगों को आंखों में जलन, गले में दर्द और सांस लेने में परेशानी जैसे कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में अगर तेज हवा नहीं चली तो प्रदूषण का ये हाल अगले कई दिनों तक ऐसा ही रहने वाला है। 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मानें, तो दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लगभग 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया। आनंद विहार, विवेक विहार और आईजीआई एयरपोर्ट शनिवार को सबसे ज्यादा प्रभावित रहे। आनंद विहार में एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी के तहत 382 दर्ज किया गया, जबकि विवेक विहार में 322 और आईजीआई में AQI 342 रिकॉर्ड किया गया। वहीं दिवाली के एक दिन बाद शुक्रवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में रहा।

दिवाली के जश्न के दौरान लगातार पटाखे फोड़े जाने की वजह से सामान्य से अधिक तापमान और अनुकूल हवाओं की वजह से AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में रहा, जिससे प्रदूषक तत्वों को फैलाने में मदद मिली। दिल्ली में धुंध की मोटी परत छाई रही। शुक्रवार सुबह 9 बजे AQI 362 दर्ज किया गया। हालांकि, प्रदूषण की स्थिति में सुधार हुआ और सीपीसीबी के आंकड़ों की मानें, तो दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI शाम 4 बजे 339 दर्ज किया गया। 

मास्क पहनकर ही घर से निकले बाहर 

वहीं जिन लोगों को इस जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है। उन्होंंने विशेषज्ञ मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने की सलाह दे रहे है। विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदूषण की वजह से जुकाम, सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन के मामले तेजी से बढ़ रहे है। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि घर से बाहर निकलते वक्त वो मास्क और चश्मा पहनकर निकलें। 

दिल्ली में आज साफ रहेगा मौसम

मौसम विभाग की मानें, तो दिल्ली में आज मौसम साफ रहेगा। बारिश होने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। आज का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। वहीं पांच नवंबर के बाद दिल्ली के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। 

Similar News