Delhi Liquor Scam Case: 'अब आप जमानत पर हो...', सीएम केजरीवाल पर मनोज तिवारी का तंज, मुख्यमंत्री को दी यह नसीहत
Delhi Liquor Scam Case: ईडी द्वारा दर्ज की गई शिकायतों के मामले में उन्हें 15 हजार रुपये के जमानत बांड पर जमानत मिल गई है।
Delhi Liquor Scam Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री की आज यानी शनिवार सुबह शराब घोटाला में कोर्ट में पेशी हुई। राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत याचिका को स्वीकार करते हुए उन्हें जमानत दे दी। उन्हें कोर्ट से वापस जाने के लिए कह दिया। कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को 15 हजार रुपये के मुचलके और एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी है। सीएम को जमानत मिलने के बाद बीजेपी बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर निशाना साधा है।
भाजपा सांसद मनोज तिवारी- केजरीवाल जी कानून का पालन करें
बेल ED के सम्मन की अवेहलना करने पर मिली है आप को @ArvindKejriwal जी , अब आप जमानत पर हो , क़ानून का पालन करो और जा कर बयान दर्ज करवाइए ED को #DelhiLiquorScam में pic.twitter.com/M2LfOcZOow
— Manoj Tiwari (मोदी का परिवार) 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) March 16, 2024
ईडी समन मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि ईडी द्वारा दर्ज की गई शिकायतों के मामले में उन्हें 15 हजार रुपये के जमानत बॉन्ड पर जमानत मिल गई है। वह अभी फिलहाल जमानत पर हैं। अदालत ने उन्हें ईडी के समन का जवाब देने और कानून का पालन करने के लिए कहा गया है। इसलिए अरविंद केजरीवाल जी को कानून का पालन करना चाहिए। संविधान की शपथ लेने वाले व्यक्ति के लिए ऐसा करना उचित भी है।
अब 1 अप्रैल को होगी सुनवाई
बता दें कि राउज एवेन्यू कोर्ट की अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रे दिव्य मल्होत्रा सीएम केजरीवाल के आवेदन पर सुनवाई 1 अप्रैल को करेंगी। ईडी की ओर से केजरीवाल को अभी तक आठ समन जारी हो चुके हैं। कोर्ट ने केजरीवास को समन जारी कर 16 मार्च को पेश होने के लिए कहा था। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच में समन का पालन नहीं करने के लिए केजरीवाल पर मुकदमा चलाने का अनुरोध करते हुए अदालत में शिकायत दी थी।