EWS Flats Renovation: दिल्ली के जर्जर EWS फ्लैट्स का सीएम रेखा गुप्ता ने किया निरीक्षण, कहा-चार्जिंग स्टेशन से लेकर...
Delhi EWS Flats: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जहांगीरपुरी और भलस्वा में जर्जर EWS फ्लैट्स का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इन फ्लैट्स को फिर से बनाया जाएगा।
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने जर्जर EWS फ्लैट्स का निरीक्षण किया।
Delhi EWS Flats: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज 9 दिसंबर मंगलवार को जहांगीरपुरी और भलस्वा में जर्जर हो चुके EWS फ्लैट्स का निरीक्षण किया है। फ्लैट्स की हालत देखकर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार ने वर्षों तक इस परिसर को वीरान छोड़ दिया। उन्होंने यह भी कहा कि पिछली सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए वादे तो किए, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार गरीबों को सम्मानजनक आवास प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि ' ये फ्लैट्स भले ही सालों पहले तैयार हो गए थे, लेकिन पिछली सरकारों की लापरवाही के कारण खाली ही रह गए और अब जर्जर स्थिति में हैं। हमारी सरकार झुग्गियों में रहने वाले गरीब परिवारों को पक्का मकान देने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है। इस कड़ी में आज इन EWS फ्लैट्स का निरीक्षण कर यहां की स्थिति का जायजा लिया।
अधिकारियों को सीएम रेखा गुप्ता ने इस कैंपस में पार्किंग, मार्केट और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। यहां ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक विद्यालय, आंगनवाड़ी तथा बच्चों व बुजुर्गों के लिए सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि यहां करीब 7,400 फ्लैट बनाए गए थे, लेकिन वे वीरान पड़े हैं और खंडहर में तब्दील हो गए हैं।'
मॉडल बस्ती के रूप में तैयार करने का प्लान
सीएम ने आगे कहा कि सरकार इन फ्लैट्स को फिर से पूरी तरह बनाने और आवश्यक सुविधाओं से युक्त मॉडल बस्ती के तौर पर तैयार करने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा,'हम इन फ्लैटों को फिर से डिजाइन करेंगे, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हर जरूरी सुविधा उपलब्ध हो। निरीक्षण के दौरान सीएम रेखा गुप्ता के साथ कैबिनेट मंत्री श्री आशीष सूद,विधायक श्री दीपक चौधरी समेत संबंधित विभागों के कई अधिकारी मौजूद रहे।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।