दिल्ली शराब घोटाला मामला: सीएम केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से राहत, 15 हजार के मुचलके पर मिली जमानत

Excise Policy Case
X
शराब घोटाला मामले में आज सीएम केजरीवाल की होगी पेशी।
Delhi Liquor Scam Case: दिल्ली में शराब घोटाला केस से जुड़े मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज कोर्ट में पेश होंगे।

Delhi Liquor Scam Case: दिल्ली शराब घोटाला केस से जुड़े मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट से केजरीवाल की जमानत अर्जी मंजूर हुई। 15 हजार के मुचलके पर केजरीवाल को जमानत मिली है। इससे पहले कल दिल्ली सत्र अदालत ने केजरीवाल के खिलाफ ईडी के समन को नजरअंदाज करने के लिए मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष जारी कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। सत्र न्यायाधीश राकेश सयाल ने केजरीवाल को मामले में व्यक्तिगत पेशी से छूट के लिए मेटोपॉलिन मजिस्ट्रेट से गुहार लगाने का निर्देश दिया।

दरअसल, सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी की दो शिकायतों पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने समन जारी किया था। कोर्ट ने इन दोनों मामलों में 15 हजार के निजी मुचलके और 1 लाख की श्योरिटी पर जमानत दी है।

अब तक केजरीवास को आठ समन जारी हुए

सीएम केजरीवाल को केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी अभी तक 8 समन जारी कर चुकी है, लेकिन केजरीवाल ने सभी समन को नजरअंदाज करते हुए कोर्ट में पेश नहीं हुए है। इसके बाद सीएम केजरीवाल के खिलाफ जांच एजेंसी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था। इस मामले पर कल राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। सुनवाई के दौरान केजरीवाल की ओर से पेश वकील ने दलील देते हुए कोर्ट से कार्रवाई पर रोक लगाने का अनुरोध किया था।

सीएम के वकील ने दी ये दलील

सीएम केजरीवाल के समन पर रोक लगाने के लिए दायर याचिका पर दो दिन चली सुनवाई के बाद सत्र न्यायालय अपना निर्णय सुनाया है। कोर्ट ने केजरीवाल को 16 मार्च को पेश होने के निर्देश दिया है। फैसला आने से पहले ही कोर्ट में सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल की ओर से पेश वकील रमेश गुप्ता ने कहा कि सीएम जनता के सेवक होते हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता के सेवक हैं।

सीएम के वकील ने आगे कहा कि उन्हें कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए कहा था। कोर्ट ने एक मामले में ईडी ने समन भेजा था, जो आबकारी नीति के तहत दर्ज किया गया था। आगे कहा कि कल ईडी ने कहा था कि अब दो दिन बचे हुए हैं तो क्यों कोर्ट में आए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story