Advocate Rakesh Kishore: पूर्व CJI पर जूता फेंकने वाले वकील पर हमला, कड़कड़डूमा कोर्ट में चप्पलों से पिटाई
Viral Video: पूर्व सीजेआई पर जूता फेंकने के आरोपी वकील की दूसरे वकील ने चप्पलों से पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। नीचे देखें वीडियो...
पूर्व CJI पर जूता फेंकने वाले वकील राकेश किशोर की पिटाई की वीडियो वायरल।
Advocate Rakesh Kishore Viral Video: सुप्रीम कोर्ट में भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) पर जूता फेंकने के आरोपी वकील राकेश किशोर पर हमले का वीडियो सामने आया है। दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में अज्ञात लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर वकील राकेश किशोर से मारपीट की। इस दौरान वकील राकेश 'सनातन धर्म की जय हो' के नारे लगाते हुए हुए दिखाई दिए।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कोर्ट परिसर में बुजुर्ग वकील राकेश को चप्पलों से पीटा जा रहा है। हालांकि वीडियो में हमला करने वाले का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है।
किसी वकील ने की राकेश की पिटाई
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, राकेश किशोर ने घटना का जिक्र करते हुए कहा, 'एक 35 या 40 साल के युवा वकील ने हम पर चप्पलों से हमला कर दिया। फिर हम वहां से चले गए। उन्होंने यह भी कहा कि वे हमें भारत के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने की सजा दे रहे हैं।' राकेश किशोर ने आगे कहा, 'वह दलित हैं, इसलिए उन्होंने उन पर जूता फेंका। फिर हमने 'सनातन' के नारे भी लगाए।'
हालांकि इस हमले में किशोर को किसी तरह की चोट नहीं आई है। जब किशोर से पूछा गया कि क्या उन्होंने पुलिस को शिकायत दी, तो उन्होंने कहा कि यह सब परिवार के अंदर का मामला है।
सीजेआई पर फेंका था जूता
दरअसल, यह घटना 6 अक्टूबर के मामले से जुड़ी है। 71 वर्षीय वकील राकेश किशोर ने सुप्रीम कोर्ट में एक मामले की सुनवाई से दौरान तत्कालीन सीजेआई बी.आर. गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की थी। वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत राकेश किशोर को पकड़ लिया था। इसके बाद तत्काल प्रभाव से राकेश किशोर का लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि तत्कालीन सीजेआई गवई ने राकेश किशोर को माफ कर दिया था। इसके बाद उसे रिहा कर दिया गया था।
सीजेआई पर क्यों फेंका था जूता?
जब वकील राकेश किशोर को सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में लिया और उसे कोर्ट रूम से बाहर ले जाया जा रहा था। उस दौरान राकेश किशोर चिल्लाते हुए 'सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान' के नारे लगाता रहा। पूछताछ में पता चला कि वकील राकेश किशोर मध्यप्रदेश के खजुराहो मंदिर परिसर में भगवान विष्णु की मूर्ति की पुनर्स्थापना के अनुरोध वाली याचिका पर हुई सुनवाई के दौरान सीजेआई की टिप्पणी से नाराज थे।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।