Operation Sindoor: संजय सिंह बोले- भारत सरकार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम, मसूद अजहर पर कही ये बात

भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर सैन्य कार्यवाही की जानकारी देने के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। आगे जानिये क्या कहा...

By :  Amit Kumar
Updated On 2025-05-08 12:26:00 IST
संजय सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए सेना और भारत सरकार की प्रशंसा की।

भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाकों में एयर स्ट्राइक कर आतंकियों के 9 ठिकानों को जमींदोज कर दिया था। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की इस जवाबी कार्रवाई में 90 से ज्यादा आतंकियों के मरने की खबर है। विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना की प्रशंसा की थी। अब आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सेना के साथ ही भारत सरकार की भी सराहना की है।

केंद्र सरकार की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाने पर संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस बैठक में हमें भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कल जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के 9 ठिकानों पर हमला किया, उसके बाद मसूद अजहर चिल्लाता और कहता हुआ दिखाई दिया कि वो धमकी भरी प्रेस विज्ञप्ति जारी करेगा। संजय सिंह ने कहा कि यह दर्शाता है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के भीतर वित्त पोषित और पोषित आतंकवादी संगठनों को बड़ा सबक सिखाया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और भारतीय सेना आगे भी पाकिस्तान की कायरतापूर्ण हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।

शहीद दिनेश शर्मा को दी श्रद्धांजलि

भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की, जिसमें हरियाणा के सपूत दिनेश कुमार शहीद हो गए। वे होडल के रहने वाले हैं। उनकी पोस्टिंग जम्मू कश्मीर के पुंछ राजौरी बॉर्डर पर थी। आप नेता संजय सिंह ने कहा कि मैं दिनेश शर्मा के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता हूं। देश कभी उनके बलिदान को नहीं भूलेगा।

Similar News