Delhi Crime: बीड़ी पीने से मना किया, तो युवकों ने शख्स पर कर दिया हमला; इलाज के बाद हुई मौत

Delhi Crime: दिल्ली के ख्याला इलाके में कुछ युवकों ने मामूली सी बात पर एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। अस्पताल में इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Updated On 2025-05-13 13:22:00 IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Delhi Crime: पश्चिमी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली के ख्याला इलाके में कुछ युवकों ने मिलकर कथित तौर पर एक व्यक्ति के ऊपर हमला कर दिया। युवकों ने हाथ के कड़े से व्यक्ति के सिर पर लगातार कई वार किए। इसके चलते युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के कुछ घंटों बाद ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 33 साल के कन्हैया के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, उनके बीच मामूली बात को लेकर बहस हुई थी।

मामूली बात पर युवकों ने किया हमला

पुलिस के अनुसार, सोमवार की देर रात को कन्हैया के ऊपर हमला किया गया। जानकारी के मुताबिक, युवकों के एक ग्रुप ने कन्हैया को बीड़ी पीने के लिए कहा था, लेकिन उसने मना कर दिया और कहा कि वह बीड़ी नहीं पीता। इसी मामूली बात पर युवकों ने गुस्से में आकर कड़े से युवक के सिर पर कई हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से तरह घायल हो गया।

पुलिस के मुताबिक, युवक को गंभीर हालत में गुरु गोविंद सिंह अस्पताल ले पहुंचाया गया। वहां पर उसका इलाज हुआ, जिसके बाद उसे बिना किसी चिकित्सीय कानूनी मामले के अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अस्पताल से निकलने के कुछ ही घंटों बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मामला दर्ज कर जांच शुरू

युवक के मौत की सूचना अस्पताल की ओर से पुलिस की दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि मामला दर्ज करके संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि युवक की मौत का सही कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा।

ये भी पढ़ें: Delhi Crime News: रोहिणी में बीच सड़क पर युवक की हत्या, बदमाशों ने दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में मारी गोली

Tags:    

Similar News