भारत-पाक तनाव के बीच भारतीय रेलवे का ऐलान: जम्मू-ऊधमपुर से दिल्ली के बीच चलेंगी 3 विशेष ट्रेनें, देखें शेड्यूल
Indian Railway: भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच भारतीय रेलवे ने तीन विशेष ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। ये ट्रेनें जम्मू-उधमपुर से दिल्ली के बीच चलेंगी।
Indian Railway
Indian Railway: इन दिनों भारत-पाकिस्तान की सीमा पर लगातार हो रहे हमलों के बीच दोनों देशों में युद्ध की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में वर्तमान स्थिति को देखते हुए भारतीय रेलवे की ने बड़ा कदम उठाया है। रेलवे की तरफ से जम्मू और उधमपुर से दिल्ली के लिए तीन विशेष ट्रेनें चलाए जाने की योजना बनाई गई है।
भारतीय रेलवे ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और मांग को ध्यान में रखते हुए जम्मू और उधमपुर से दिल्ली के लिए तीन विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है।
तीन विशेष ट्रेनें की जाएंगी शुरू
हालांकि इन ट्रेनों की जानकारी साझा नहीं की है। इसको लेकर कहा जा रहा है कि जल्द ही रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर इन विशेष ट्रेनों के शेड्यूल और बुकिंग साझा की जाएगी। कुछ और भी अपडेट्स दिए जाने की संभावनाएं हैं।
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जारी
जानकारी के अनुसार, भारत और पाकिस्तान की सीमा पर तनाव जारी है। बीती रात पंजाब, राजस्थान, जम्मू, कश्मीर, एलओसी समेत कई इलाकों में हमला करने की कोशिश की। हालांकि भारतीय सुरक्षाबलों ने भारतीय सेना को कामयाब नहीं होने दिया। पहलगाम हमले के बाद भारत की तरफ से की जा रही जवाबी कार्रवाई में अब तक 100 से ज्यादा पाकिस्तानियों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो से जोड़ा जाएगा द्वारका एक्सप्रेसवे: सेक्टर-101 में बनेगा स्टेशन, नक्शे को दिया गया अंतिम रूप