ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो से जोड़ा जाएगा द्वारका एक्सप्रेसवे: सेक्टर 101 में बनेगा स्टेशन, नक्शे को दिया गया अंतिम रूप

Dwarka Expressway Connection with Metro: द्वारका एक्सप्रेसवे को मेट्रो से जोड़ने की तैयारियां चल रही हैं। इसके लिए द्वारका एक्सप्रेसवे के पास ओल्ड गुरुग्राम सेक्टर 101 मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड की तरफ से नक्शे को अंतिम रूप दिया जा चुका है। गुरुग्राम सेक्टर 9 से द्वारका एक्सप्रेसवे की तरफ जा रही मुख्य सड़क पर बाईं तरफ सेक्टर 101 मेट्रो स्टेशन की इमारत बनाई जाएगी।
28.5 किलोमीटर लंबे रूट पर बनेंगे 27 मेट्रो स्टेशन
जानकारी के अनुसार, ओल्ड गुरुग्राम में मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से साइबर सिटी तक लगभग 28.5 किलोमीटर लंबे रूट के तहत 27 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। हालांकि द्वारका एक्सप्रेस-वे पर बनने वाले सेक्टर 101 मेट्रो स्टेशन को लगभग 3200 वर्ग मीटर जमीन पर तैयार किया जाएगा। इस मेट्रो स्टेशन की लंबाई लगभग 140 मीटर और चौड़ाई 23 मीटर होगी। इस मेट्रो स्टेशन में एंट्री और एग्जिट के लिए दो गेट बनाए जाएंगे। मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 और 2 की तरफ ई-रिक्शा, ऑटो और कार आदि रोकने की जगह और यात्रियों को बैठाने और रोकने की सुविधा होगी।
गेट नंबर 1 और दो को लेकर मिली जानकारी
जानकारी के अनुसार, मेट्रो गेट नंबर 1 के पास लगभग 370 वर्ग मीटर जगह की जरूरत है। इसके लिए HSVP से जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है। हालांकि अन्य मेट्रो स्टेशन की जगह के लिए पर्याप्त जमीन है। वहीं दूसरी ओर सेक्टर 102 और 102ए अंडरपास के दूसरी तरफ गेट नंबर दो का निर्माण किया जाएगा। इसे फुटओवर ब्रिज के माध्यम से मेट्रो स्टेशन से जोड़ने की योजना बनाई जा रही है। इसकी चौड़ाई 6 मीटर रखी जा सकती है। बता दें कि इस मेट्रो स्टेशन के बनने के बाद मेट्रो सेवा एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगी। इस मेट्रो सेवा के शुरू होने से आम यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा वेस्ट से बॉटेनिकल गार्डन तक जल्द दौड़ेगी मेट्रो, एक्वा लाइन को लेकर केंद्रीय मंत्री ने दिया अपडेट
(दीपिका)
