Noida Metro: ग्रेटर नोएडा वेस्ट से बॉटेनिकल गार्डन तक जल्द दौड़ेगी मेट्रो, एक्वा लाइन को लेकर केंद्रीय मंत्री ने दिया अपडेट

Noida Metro: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सफर करने वाले लाखों लोगों के लिए खुशखबरी है। जल्द नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बीच एक्वा लाइन फर्राटा भरने वाली है। इस बात की जानकारी नोएडा के विधायक तेजपाल नागर ने दी है। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा मेट्रो के निर्माण कार्य में तेजी को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात हुई। इस दौरान उनसे ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो को बॉटेनिकल गार्डन से जोड़ने के निर्माण में तेजी लाने पर भी चर्चा हुई। मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लिखित में आश्वासन दिया है कि जल्द इस क्षेत्र में मेट्रो निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों ने की मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात
मंगलवार, 07 मई 2025 को सांसद डॉ. महेश शर्मा और दादरी विधायक तेजपाल नागर की पहल पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय शहरी आवास और ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। इस दौरान लोगों ने मेट्रो परियोजना को लेकर चर्चा की और इस लाइन पर काम जल्द पूरा कराने की मांग की। चर्चा के बाद मंत्री ने इस लाइन पर कार्य प्रगति में तेजी लाने और इस कार्य को जल्द पूरा कराने का वादा किया।
बोटेनिकल गार्डन मेट्रो से जोड़ी जाएगी एक्वा लाइन
प्रतिनिधिमंडल की तरफ से ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो को बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो से जोड़ने की मांग की गई। इसको लेकर विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लिखित में आश्वासन दिया। एक्वा लाइन मेट्रो एक्सटेंशन मुद्दा एक माह पहले सांसद डॉ. महेश शर्मा ने संसद में उठाया था। इसको लेकर एक सप्ताह में बैठक आयोजित करने का वादा किया गया था। हालांकि अब तक इस पर निर्णय नहीं हो सका।
11 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे
एक्वा लाइन मेट्रो को सीधे बॉटेनिकल गार्डन से जोड़ने के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए गंभीरता से विचार किया जाएगा और जल्द से जल्द इस परियोजना को शुरू कर मेट्रो संचालन होगा। गौरतलब है कि 6 महीने पहले उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने एक्वा लाइन एक्सटेंशन को मंजूरी दी थी। इस परियोजना के तहत 11 मेट्रो स्टेशन बनाए जाने प्रस्तावित हैं। इस परियोजना के लिए 394 करोड़ रुपए की लागत लगने का अनुमान है। यह रूट एक्वा लाइन का एक्सटेंशन होगा, जो ग्रेटर नोएडा से बॉटेनिकल गार्डन के बीच चलेगी। इस परियोजना से स्थानीय निवासियों के लिए परिवहन के साधन बेहतर हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें: दिल्ली मेट्रो ने 5 दिन के लिए बदली टाइमिंग, यहां पढ़िए क्या रहेगा नया अपडेट
(Deepika)