यात्रीगण कृपया ध्यान दें: दिल्ली मेट्रो ने 5 दिन के लिए बदली टाइमिंग, यहां पढ़िए क्या रहेगा नया अपडेट

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को कुछ दिनों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पिंक लाइन पर मेट्रो देरी से चलेंगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की ओर से सूचना दी गई है कि मेट्रो की पिंक लाइन पर मजलिस पार्क- मौजपुर कॉरिडोर के निर्माण का काम चल रहा है, जिसकी वजह से 5 मई से लेकर अगले पांच दिनों यानी 10 मई तक मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। ऐसे में सुबह के वक्त मेट्रो के संचालन में यात्रियों को देरी का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि मेट्रो का रिवाइज्ड टाइम क्या रहने वाला है।
कितने घंटे तक यात्रियों को झेलनी पड़ेगी परेशानी ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो रेल निगम की ओर से कहा गया है कि मजलिस पार्क से लेकर शिव विहार तक पिंक लाइन पर 10 मई तक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि सुबह के वक्त ट्रेनों के संचालन में करीब 12 मिनट से लेकर 1 घंटे 10 मिनट तक यात्रियों को देरी का सामना करना पड़ सकता है। निगम का कहना है कि दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के विस्तार करने की योजना बनाई गई है। ऐसे में मजलिस पार्क-मौजपुर खंड को बनाना जरूरी है।
#DelhiMetro pic.twitter.com/JLFDHxn14L
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) May 5, 2025
Also Read: दिल्ली एम्स के डॉक्टर ने चंडीगढ़ में लगाई फांसी, होटल के कमरे में मिला शव
मेट्रो सर्विस कब तक बंद रहेगी ?
निगम का कहना है कि दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर स्टेशनों के बीच मेट्रो सर्विस 6 मई से लेकर 9 मई तक हर रात करीब 11 बजे तक बंद रहेगी। दूसरी तरफ कुछ मेन स्टेशनों से मेट्रो की पहली सर्विस अब तय समय से थोड़ी देर बाद शुरू होगी।
ऐसे में शिव विहार से सुबह 7 बजे और मौजपुर-बाबरपुर से 7 बजकर 10 मिनट पर मेट्रो संचालन शुरू होगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने यह भी कहा है कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी पोस्ट करके यह जानकारी दी है, ताकि यात्रियों को मेट्रो की टाइमिंग के बारे में ज्यादा अपडेट मिल सकें।
Also Read: सीएम रेखा ने लॉन्च किया MedLEaPR, आयुष्मान वय वंदना योजना वैन का भी शुभारंभ
(Edited by: Usha Parewa)