Delhi Crime: शादी से मना करने पर युवती को करता था ब्लैकमेल, जान से मारने की भी दी धमकी; फिर भाई ने जो किया...
Delhi Crime: दिल्ली के द्वारका में एक युवक शादी के लिए लड़की पर दबाव बना रहा था, लेकिन युवती ने उसे मना कर दिया। युवक उसे लगातार परेशान करता रहा। जब इसकी जानकारी युवती के भाई को मिली, तो उसने बहुत ही खौफनाक कदम उठाया।
Delhi Crime: दिल्ली के द्वारका इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। द्वारका में एक 36 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान नंगली विहार के रहने वाले अवनीश सक्सेना के रूप में हुई है। आरोप है कि वह एक लड़की और उसके घरवालों को परेशान कर रहा था, क्योंकि लड़की ने उससे शादी करने के लिए मना कर दिया था।
बता दें कि पिछले हफ्ते बाबा हरिदास नगर इलाके में दिचाऊं-बक्करवाला रोड पर अवनीश का शव पाया गया था। वहां पर उसकी मोटरसाइकिल भी लावारिस हालत में मिली थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मामले की जांच शुरू की थी।
पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू की। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि अवनीश एक लड़की पर शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन युवती ने उससे शादी करने से मना कर दिया। इसके बाद अवनीश लगातार उसे परेशान करने लगा, जिसके चलते युवती और उसका परिवार दिल्ली छोड़ कर चले गए।
अवनीश यहीं नहीं रुका, वह युवती को बदनाम करने के लिए ब्लैकमेल करने लगा। जान से मारने की धमकी भी दी। बताया जा रहा है कि अवनीश ने युवती के भाई के साथ भी झगड़ा किया था। इसके बाद युवती के भाई ने अपने पड़ोसी के साथ मिलकर अवनीश की हत्या करने का प्लान बनाया।
इस तरह वारदात को दिया अंजाम
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इशांत पासवान (19), राहुल (24), विशाल उर्फ गोलू (28) और देवेंद्र सिंह (24) के रूप में हुई है। आरोपी इशांत पासवान ने अवनीश को 80 हजार रुपए की वसूली के बहाने से एक सुनसान जगह पर खेत में बुलाया था, जहां पर उसका साथी देवेंद्र पहले से मौजूद था। जैसे ही अवनीश खेत में पहुंचा, तो इशांत ने उसके सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया। वहां पर उनके दो अन्य साथी भी मौजूद थे। उन चारों आरोपियों ने मिलकर अवनीश की हत्या कर दी और शव को खेत में ही छोड़कर फरार हो गए।
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: म्यूजिक बजाने को लेकर हुआ था झगड़ा..., चाकू घोंपकर युवक की हत्या, 4 नाबालिग गिरफ्तार