Delhi Crime: म्यूजिक बजाने को लेकर हुआ था झगड़ा..., चाकू घोंपकर युवक की हत्या, 4 नाबालिग गिरफ्तार

Teen stabbed to death in Delhi
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

Delhi Crime: राजधानी दिल्ली में एक 18 साल के युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस मे 4 नाबालिग युवकों को गिरफ्तार किया है।

Delhi Crime: दिल्ली में एक बार दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में एक प्रोग्राम के दौरान म्यूजिक बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान दिल्ली के बधोला गांव के रहने वाले भीम सेन (18) के रूप में हुई है।

पुलिस ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि बीते शनिवार को भीम सेन पर चाकू से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद उसके दोस्त ने घायल अवस्था में बाबू जगजीवन राम मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

म्यूजिक बजाने को लेकर हुआ था विवाद

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार (16 मई) को एक प्रोग्राम के दौरान म्यूजिक बजाने को लेकर कुछ युवकों के साथ भीम सेन का झगड़ा हो गया था। इसी रंजिश का बदला लेने के लिए युवकों के ग्रुप ने अगले दिन यानी शनिवार को भीम सेन के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि भीम सेन पर चाकू से दो वार किए गए थे, जिससे वह घायल हो गया। अस्पताल ले जाने के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। इस मामले में महेंद्र पार्क पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाया गया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

4 नाबालिग युवकों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए 4 नाबालिग युवकों को गिरफ्तार किया है। हालांकि अभी तक हमले में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद नहीं हो पाया है। अधिकारी ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है, जिससे घटना में शामिल सभी लोगों को पकड़ा जा सके। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

बता दें कि आए दिन राजधानी दिल्ली से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। इसको लेकर पुलिस की ओर से कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 2 बांग्लादेशी अपराधी गिरफ्तार: 22 मामलों में भी कुख्यात आरोपी हैं युवक, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story