Delhi Police: शादी के लिए पैसों की जरूरत..., तो डिलीवरी कंपनी में की लूट, द्वारका लूटकांड का हुआ खुलासा

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने द्वारका की डिलीवरी कंपनी में लूटपाट के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने बताया कि दो आरोपियों गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक कंपनी का पूर्व कर्मचारी शामिल है।

Updated On 2025-05-13 14:56:00 IST

Ghaziabad crime news

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने द्वारका लूटकांड की गुत्थी को सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने 2 इंटरस्टेट लुटेरों की भी गिरफ्तार किया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले द्वारका में एक डिलीवरी कंपनी में बंदूक दिखाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 2 आरोपियों में एक कंपनी पूर्व कर्मचारी भी शामिल है। उसे अपने दोस्त की बहन की शादी के लिए पैसों की जरूरत थी।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान हरमीत (31) और योगेश (30) के रूप में की गई है, जो कि हरियाणा के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुछ सामान भी बरामद किए हैं। इसमें 54,500 रुपए कैश, लूट में पहने गए कपड़े और इस्तेमाल किए गए मोबाइल शामिल हैं। इस लूट का मास्टरमाइंड हरमीत है, जो कि द्वारका सेक्टर-19 के डिलीवरी कंपनी में काम करता था।

इस वजह से वारदात को दिया अंजाम

द्वारका के पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि आरोपी हरमीत के दोस्त को बहन की शादी करने के लिए पैसों की जरूरत थी। इसके चलते हरमीत ने अपने दोस्त की मदद के लिए लूट का प्लान बनाया। इस प्लान में हरमीत और उसके साथी योगेश और गुरुदास शामिल थे। आरोपियों ने 29 अप्रैल को वारदात को अंजाम दिया। ये तीनों हथियारों के साथ द्वारका की डिलीवरी कंपनी के ऑफिस में पहुंचे, जहां पर उन्होंने बंदूक की नोक पर कर्मचारियों को बंधक बनाया। इसके बाद 2 लाख रुपए और सीसीटीवी का डीवीआर लेकर फरार हो गए।

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने वारदात के एक दिन पहले बहादुरगढ़ से बाइक लूटी थी, जिसका इस्तेमाल उन्होंने पैसों लूटने के लिए किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को 3 मई की देर रात झारोदा कलां के सरस्वती कुंज से गिरफ्तार किया। हालांकि उनका तीसरा साथी गुरुदास अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी गुरुदास हाल ही में हत्या के मामले में जेल से बाहर आया था और उसी ने लूट करने के लिए हथियारों का इंतजाम किया था। आरोपी गुरुदास लूट के पैसों में से 40 हजार रुपए लेकर चला गया। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: बीड़ी पीने से मना किया, तो युवकों ने शख्स पर कर दिया हमला; इलाज के बाद हुई मौत

Tags:    

Similar News