Delhi Politics: दिल्ली की वोटर लिस्ट में भी छेड़छाड़... सौरभ भारद्वाज का बीजेपी पर आरोप

आम आदमी पार्टी दिल्ली के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि दिल्ली में भी वोट चोरी की गई। उन्होंने चंडीगढ़ के मेयर इलेक्शन का भी हवाला दिया।

Updated On 2025-11-05 19:16:00 IST

आप दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 'H Files' का जिक्र कर 'वोट चोरी' का मुद्दा गरमा दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि हरियाणा के चुनाव में किस तरह से वोट चोरी हुई थी। भाजपा ने राहुल गांधी के आरोपों का तीखा पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा था कि राहुल गांधी के पास कोई मुद्दा नहीं था, इसलिए लोगों को भ्रमित करने के लिए झूठ का सहारा ले रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस के बीच चल रही इस सियासी जंग में आम आदमी पार्टी भी कूद गई है।

आम आदमी पार्टी, दिल्ली के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर लिखा, 'वोट चोरी, धोखाधड़ी और 'फर्जीवाड़ा' भाजपा सरकार के डीएनए में है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में मेयर के छोटे से चुनाव में भी धांधली की। सुप्रीम कोर्ट ने सीसीटीवी कैमरे में रंगे हाथों पकड़े गए। पूरी दिल्ली प्रदूषण से त्राहि त्राहि कर रही है, लेकिन उन्होंने बेशमी से एक्यूआई में हेराफेरी की। उन्होंने कहा कि यमुना प्रदूषण से घुट रही है, फिर भी उन्होंने धोखाधड़ी का सहारा लिया और नकली यमुना बना दी। उन्होंने बीजेपी पर दिल्ली की मतदाता सूची में भी छेड़छाड़ का आरोप लगाया।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जहां भी मौका मिलता है, वे धोखाधड़ी कर रहे हैं। उनकी धोखाधड़ी रोकने के लिए न तो सुप्रीम कोर्ट और न ही चुनाव आयोग आपकी मदद करेगा। लोगों को खुद ही लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज उठानी होगी और शांतिपूर्वक अपने घरों से बाहर निकलना होगा वरना ये लोग देश को बर्बाद कर देंगे।

संजय सिंह ने जताई थी नाराजगी

बता दें कि आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने हाल में मीडिया से बातचीत के दौरान मुद्दा उठाया था कि आखिरकार बिहार के विधानसभा चुनाव से वोट चोरी का मुद्दा गायब हो गया है। उन्होंने कहा था कि वोट चोरी का अहम मुद्दा था। लेकिन यह मुद्दा छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा था कि अभी चुनाव नहीं हुआ, लेकिन एनडीए पहले ही जीत चुकी है। यहां क्लिक कर पढ़िये विस्तृत खबर

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Similar News