Vote Chori Row: 'वोट चोरी' के आरोप पर किरेन रिजिजू का पलटवार, 'चुनाव बिहार का, हरियाणा की बात कर रहे राहुल गांधी'

Kiren Rijiju Replied on Rahul Gandhi Vote Chori Allegations
X

राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर किरण रिजिजू ने दिया जवाब।

Vote Chori: राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर बीजेपी के लिए वोट चोरी करने का आरोप लगाया था। अब बीजेपी नेता किरेन रिजिजू ने इसका जवाब दिया है।

Vote Chori Claims: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। H-फाइल्स नाम से दस्तावेज शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि आयोग बीजेपी के लिए 'वोट चोरी' कर रहा है। राहुल गांधी ने दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी ऐसा ही हुआ था और अब यही स्थिति बिहार में दोहराई जा रही है। अब केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दिया है। रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी फिजूल की बातें करते हैं।

किरेन रिजिजू ने प्रेस वार्ता में कहा, 'ये प्रेस कॉन्फ्रेंस मेरे लिए कंफर्टेबल नहीं है, क्योंकि अच्छा मुद्दा होता है, तो बोलने में भी अच्छा लगता है।' उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक महिला की तस्वीर को टीशर्ट पर शो करके घूमते रहे, फिर उस महिला ने डांटा। राहुल गांधी नकली नाम और नकली इश्यू को लेकर बोलते हैं। बिहार में चुनाव हैं और वो उससे हटकर हरियाणा में पहुंच गए और वहां की कहानी सुनना लगे। उनका बिहार में कुछ नहीं बचा है और इसलिए वे हरियाणा की कहानी सुना रहे हैं।'

रिजिजू ने कहा कि राहुल विदेश की महिला की बात कर रहे हैं और जब पार्लियामेंट चलता है, तो विदेश घूमते रहते हैं। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को गंभीर मुद्दों पर बात करनी चाहिए। वे कह रहे हैं कि हरियाणा के एग्जिट पोल्स और ओपिनियन पोल में कांग्रेस की जीत हो रही थी, लेकिन बाद में हार गई।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जो बातें बोल रहे हैं, वो सरासर झूठ है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का एटम बम कभी फटता क्यों नहीं? राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोप गलत हैं। आज की युवा पीढ़ी पीएम मोदी के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विदेश में जाकर देश को गालियां देते हैं।

उन्होंने कहा, 'हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के लिए अब वे रोना-धोना कर रहे हैं। हम भी कई चुनाव हारें हैं, लेकिन हारने पर कभी रोना-धोना नहीं किया। हमने चुनाव आयोग को गालियां नहीं दीं। हमने हमेशा नतीजों का खुलकर स्वागत किया। कल बिहार में चुनाव हैं और आज वे लोगों का ध्यान भटकाने के लिए मुद्दा सामने ला रहे हैं। उन्होंने जो प्रेजेंटेशन दी, वो फर्जी थी। राहुल कहते हैं कि एटम बम फूटने वाला है, लेकिन ये फूटता क्यों नहीं?'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story