Satta King: सट्टा किंग को 7 करोड़ की लगाई चपत, शातिर पति-पत्नी रंगे हाथों गिरफ्तार
इस जोड़े ने कुछ ही दिनों में 7 करोड़ 19 लाख रुपये जीत लिए। इससे सट्टा किंग के कारिंदों को शक हुआ, जिसके बाद ये शातिर दंपति रंगे हाथों पकड़ा गया।
सट्टा किंग को लगाया 7 करोड़ 19 लाख का चूना।
सट्टा किंग को 7 करोड़ से अधिक की चपत लगाने वाले शातिर पत्नि-पत्नी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आरोपी दंपति को कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरोपी पति को 11 दिसंबर को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा, जबकि आरोपी पत्नी को फरवरी में पेश करने के लिए कहा है। खास बात है कि इस दंपति ने जिस तरह से सट्टा किंग को चूना लगाया, आप भी हैरान रह जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला ऑस्ट्रेलिया से सामने आया है। यहां एक कैसीनो में एक दंपति ने लगभग 7 करोड़ 19 लाख रुपये जीतने के लिए स्पाईकैम और इयरपीस का इस्तेमाल किया। आरोपी दंपति की पहचान अलीशेरीखोजा इसराइलोव और दिलनोजा के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि 44 वर्षीय पति अलीशेरीखोजा इसराइलोव अपनी 36 वर्षीय पत्नी दिलनोजा के साथ एक कैसीनो में गए। उन्होंने कुछ ही हफ्तों में इस कैसीनो से 7 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जीत ली। इससे कैसीनो स्टाफ को संदेह हुआ कि वे कुछ गड़बड़ी कर रहे हैं। इस पर कैसीनो के स्टाफ ने इसराइलोव की तलाशी ली तो पूरा खेल सामने आ गया।
स्पाई कैमरा, इयरफोन बरामद हुए
संबंधित पुलिस ने बताया कि इस दंपति के कपड़े में जासूसी कैमरा ओर ईयरफोन जड़े मिले, जो कि सीधे फोन से कनेक्टेड थे। उनके पास से चुंबक भी बरामद हुआ। एक व्यक्ति दूसरे की मदद करता और उसके बताए निर्देशों का पालन करते हुए नंबर लगा देता।
ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया कि यह जोड़ा अक्तूबर में कजाकस्तान से सिडनी आया था। जिस दिन आए, उसी दिन इस कैसीनो की सदस्यता ले ली थी। पुलिस ने बताया कि उनके घर पर भी छापा मारा, जहां से 2000 यूरो यानी 2.08 लाख रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लिया गया। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, लेकिन अदालत ने उन्हें जमानत नहीं दी है। आरोपी पति को 12 दिसंबर को पेश किया जाएगा, जबकि कोर्ट के फरवरी माह में पेश करने का निर्देश दिया है।
Disclaimer: भारत में सट्टा खेलना गैरकानूनी है। अगर कहीं भी सट्टेबाजी से संबंधित सूचना मिलती है, तो इसकी सूचना पुलिस को देनी चाहिए ताकि इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह से नकेल कसी जा सके। आपको भी सट्टेबाजों से दूर रहना चाहिए।