Arvind Kejriwal News: केजरीवाल ने कर दी ऐसी डिमांड, कोर्ट ने तुरंत किया ED और CBI को नोटिस जारी

दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाया है। उनके आवेदन पर कोर्ट ने तुरंत ईडी और सीबीआई को नोटिस जारी किया है। पढ़िये आप सुप्रीमो की डिमांड...

Updated On 2025-05-29 12:49:00 IST

आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के आवेदन पर ईडी और सीबीआई को नोटिस जारी। 

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाया है। मांग है कि उनका निजी पासपोर्ट 2018 में ही एक्सपायर हो चुका है। ऐसे में पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए एनओसी की आवश्यकता है। कोर्ट ने इस आवेदन के लिए ED और CBI को नोटिस जारी कर 4 जून तक के लिए सुनवाई स्थगित कर दी है। यह जानकारी उनके वकील ने मीडिया से बातचीत में दी।

इस मामले की भी होगी सुनवाई

राउज एवेन्यू कोर्ट जहां 4 जून को अरविंद केजरीवाल के पासपोर्ट की एनओसी को लेकर सुनवाई करेगी, वहीं 9 जून का दिन भी आप सुप्रीमो के लिए अहम होगा। इस दिन अरविंद केजरीवाल और आप नेताओं की ओर से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट पेश की जाएगी। कोर्ट ने पिछली सुनवाई में एफएसएल निदेशक को नोटिस जारी कर संबंधित थाना प्रभारी को निर्देश दिया था कि वह फॉरेंसिक रिपोर्ट की प्रक्रिया को तेज करें और अगली सुनवाई में यह रिपोर्ट पेश की जानी चाहिए।

क्या है पूरा मामला, पढ़िये यहां

बता दें कि यह मामला 2019 का है। इसमें आरोप है कि अरविंद केजरीवाल, आप विधायक गुलाब सिंह, पार्षद नितिका शर्मा ने बड़े बैनर और होर्डिंग्स लगाकर सार्वजनिक संपत्ति का दुरुपयोग किया था। शिकायतकर्ता ने कई फोटो और वीडियो भी प्रस्तुत किए थे। लेकिन, एक कोर्ट ने इस शिकायत को सितंबर 2022 में खारिज कर दिया था। 21 जनवरी 2025 को सेशन कोर्ट ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के इस आदेश को रद्द करके इस मामले पर पुन: विचार करने का निर्देश दे दिया था। 

Tags:    

Similar News