Illegal Bangladeshi Immigrants: दिल्ली पुलिस ने 38 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा, इस रूट से पहुंचे थे राजधानी
Illegal Bangladeshis In Delhi: दिल्ली पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों से 38 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इन अवैध प्रवासियों के पास कोई भी वैलिड डॉक्यूमेंट्स नहीं थे।
दिल्ली पुलिस ने 38 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया
Illegal Bangladeshis In Delhi: राजधानी दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ काफी जोर-शोर से अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में दिल्ली पुलिस की नॉर्थ-वेस्ट जिले की टीम ने 38 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इन्हें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से पकड़ा गया है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, ये अवैध बांग्लादेशी नागरिक दिल्ली में आने से पहले नूंह और बिहार में अपना ठिकाना बना रहा थे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके चलते उन्होंने दिल्ली के अंदर आकर बस गए।
बिहार के रास्ते पहुंचे थे दिल्ली
पलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ये सभी बांग्लादेशी घुसपैठिए बिहार के रास्ते से दिल्ली में पहुंचे थे। इससे पहले वे हरियाणा के नूंह में रहे थे, जहां पर उन्होंने काफी समय बिताया। इसके बाद वहां पर गुजारा न होने पाने पर दिल्ली में आकर फैक्ट्रियों में काम करने लगे। गिरफ्तार किए गए सभी 38 बांग्लादेशी घुसपैठ के जरिए भारत में आए थे।
इनके पास कोई डॉक्यूमेंट भी नहीं थे। बता दें कि दिल्ली से अब तक सैकड़ों अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़कर वापस डिपोर्ट किया जा चुका है। पुलिस ने बताया कि इन अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को FRRO की मदद से डिपोर्ट कर दिया जाएगा।
दिल्ली में 900 बांग्लादेशियों की पहचान
दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान करने के लिए वेरिफिकेशन ड्राइप चलाई जा रही है। इसको लेकर स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले साल नवंबर से इस कार्रावाई में तेजी लाई गई है। उन्होंने बताया कि अभी तक लगभग 900 बांग्लादेशियों की पहचान की गई है और उन्हें डिपोर्ट करने की प्रक्रिया की जा रही है।
उन्होंने बताया कि कुछ ऐसे लोग भी पाए गए, जिन्होंने पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड जैसे फर्जी सरकारी डॉक्यूमेंट पाए गए। उन डॉक्यूमेंट्स को रद्द कर दिया गया है। श्रीवास्तव ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रखा जाएगा।