Protest on UER-II: मुंडका-बक्करवाला टोल पर NCR गांवों का गुस्सा, NHAI से टोल फ्री की मांग

Protest on UER-II: अर्बन एक्सटेंशन रोड-II के मुंडका-बक्करवाला टोल पर दिल्ली-एनसीआर के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने एनएचएआई से मांग की कि इस रोड पर उनका टोल फ्री किया जाए।

Updated On 2025-08-26 12:17:00 IST

Protest on UER-II: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-2)का उद्घाटन किया था। इस उद्घाटन के बाद इस एक्सप्रेसवो पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई। इसके साथ ही टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों ने वाहनों का टोल लेना शुरू कर दिया। हालांकि मंगलवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के लगभग दर्जनभर गांव के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। युवा संगठन ग्राम सभा 360 के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने एनएचएआई से मांग की कि उनका टोल फ्री किया जाए।

विरोध में मुंडका, बक्करवाला समेत आसपास के दर्जनभर गांवों के लोग बड़ी संख्या में जुटे। ग्रामीणों ने एकजुट होकर टोल नाके पर नारेबाजी की। मौके पर पुलिस और प्रशासन भी भारी संख्या में मौजूद रहा, ताकि हालात नियंत्रण में रहें। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क मूलतः दिल्लीवासियों की सुविधा के लिए बनी है, लेकिन स्थानीय निवासियों पर टोल का बोझ डालना अन्यायपूर्ण है। उनका सवाल है कि जब प्रशासन को पहले से मालूम था कि यहां विरोध होगा, तो क्यों ग्रामीणों की आवाज अनसुनी की गई?

चौगामा विकास समिति में महासचिव विजेंद्र डबास ने कहा कि 'सरकार को सुर्खियां बटोरनी थीं, इसलिए UER-2 का उद्घाटन कर दिया, लेकिन जिन गांवों की जमीन और जीवन इस सड़क से प्रभावित हो रहा है, उनकी तकलीफों को अनदेखा कर दिया गया।'

ग्राम सभा 360 के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही NHAI और सरकार ने टोल फ्री करने की ठोस घोषणा नहीं की, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे रोजमर्रा के काम से बाहर जाते हैं और हर बार टोल चुकाना उनके लिए आर्थिक बोझ है। हम सड़क पर अपने हक के लिए खड़े हैं। सुविधा के नाम पर शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दें कि अब ग्रामीणों की इस मांग को लेकर सरकार और NHAI की अगली प्रतिक्रिया क्या होगी, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं।

Tags:    

Similar News