ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो के काम में अड़चन बन रहा नमो भारत ट्रेन रूट: 6 साल से अधर में अटका प्रोजेक्ट

ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक के लिए मेट्रो चलाने की मांग कई सालों से हो रही है। हालांकि इस रूट पर मेट्रो चलाने की अड़चनें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब नमो भारत ट्रेन का रूट फाइनल न होने के कारण काम अटका हुआ है।

Updated On 2025-05-29 18:24:00 IST

नमो भारत ट्रेन के यात्रियों को मिलेगी बस की सुविधा। 

Greater Noida West Metro Update: ग्रेटर नोएडा डिपो से बोडाकी तक के लिए मेट्रो रूट को मौखिक मंजूरी मिल गई है। अब जल्द इस रूट को लिखित में मंजूरी मिलने की उम्मीद है। वहीं दूसरी तरफ सेक्टर 51 से नॉलेज पार्क 5 के बीच मेट्रो प्रोजेक्ट के काम में अड़चन खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। नमो भारत ट्रेन रूट फाइनल न होने के कारण ये काम अटक गया है।

2019 में यूपी सरकार ने मंजूर किया था डीपीआर

नवंबर 2019 में नोएडा सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नॉलेज पार्क-5 तक के रूट को यूपी कैबिनेट से मंजूरी मिल गई थी। उसके लिए नॉलेज पार्क 5 तक का रूट सेक्टर 51 से 72 बाबा बालकनाथ मंदिर होते हुए पर्थला गोलचक्कर की तरफ रूट बनाया गया। इसके बाद केंद्र सरकार को डीपीआर सौंपा गया और ये प्रोजेक्ट वहां फंस गया।

एक्वा और ब्लू लाइन की कनेक्टिविटी के कारण हुआ खारिज

सेक्टर 51 में एक्वा और ब्लू लाइन के बीच सही कनेक्टिविटी न होने के कारण केंद्र सरकार ने इस रूट को खारिज कर दिया। इसके बाद अब से लगभग 3 साल पहले नए रूट पर काम शुरू किया गया। इस बार सेक्टर 51 से 61, 71 और 121 होते हुए पर्थला गोलचक्कर की तरफ रूट बनाया गया। इस रूट की डीपीआर को लगभग 6 महीने पहले यूपी सरकार ने मंजूरी देकर केंद्र सरकार के पास भेज दिया।

नमो भारत ट्रेन का रूट फाइनल न होने के कारण अटका प्रोजेक्ट

हालांकि अब भी ये प्रोजेक्ट अधर में लटकता नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार अभी इस रूट पर तत्परता दिखाने से बच रही है। इसकी वजह ये है कि अब तक नमो भारत ट्रेन का रूट फाइनल नहीं हुआ है। गाजियाबाद तक चल रही नमो भारत को ग्रेटर नोएडा के रास्ते जेवर एयरपोर्ट तक ले जाने की तैयारियां चल रही हैं। अगर नमो भारत ट्रेन ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए जेवर तक जाती है, तो ऐसे में नोएडा सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा सेक्टर 2 तक ही मेट्रो चलने की संभावना है।

नए सिरे से की जाएगी रूट की प्लानिंग

ऐसे में अब इस रूट की पूरी प्लानिंग नए सिरे से की जाएगी और नए सिरे से डीपीआर तैयार कर मंजूर करानी होगी। बता दें कि बीते कई सालों से ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो चलाए जाने की मांग है, लेकिन हर बार अलग कारणों से परियोजना में बदवाल हो चुके हैं। अगर इस रूट पर मेट्रो परियोजना आती है, तो लगभग तीन लाख लोगों को रोजाना फायदा होगा।Greater Noida West Metro Update: ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक के लिए मेट्रो चलाने की मांग कई सालों से हो रही है। हालांकि इस रूट पर मेट्रो चलाने की अड़चनें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब नमो भारत ट्रेन का रूट फाइनल न होने के कारण काम अटका हुआ है।

Tags:    

Similar News