प्रॉपर्टी टैक्स भरने वालों को राहत: MCD की इस योजना से बकाया और जुर्माना होगा माफ; जानें कैसे मिलेगा लाभ

MCD Property Tax: एमसीडी ने प्रॉपर्टी टैक्स भरने वालों के लिए खास योजना शुरू की है। इसके तहत पिछले 5 साल का प्रॉपर्टी टैक्स भरने पर पुराना बकाया और जुर्माना माफ कर दिया जाएगा।

Updated On 2025-05-22 16:32:00 IST

दिल्ली एमसीडी

MCD Property Tax: दिल्ली नगर निगम (MCD) ने प्रॉपर्टी टैक्स भरने वाले लोगों को बड़ी राहत दी है। निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स के पुराने बकाया और जुर्माने को माफ करने के लिए एक नई योजना शुरू की है। इसे 'संपत्तिकर निपटान योजना' नाम दिया गया है। इसके तहत लोग बिना किसी जुर्माने के प्रॉपर्टी टैक्स भर सकते हैं।

इस योजना के अनुसार पिछले 5 साल का प्रॉपर्टी टैक्स भरने पर पुराना बकाया और जुर्माना माफ कर दिया जाएगा। बीते बुधवार को MCD की बैठक हुई, जिसमें इस योजना को मंजूरी दी गई।

कब तक उठा सकते हैं योजना का लाभ?
MCD की इस योजना का लाभ लेने के लिए 1 जून से लेकर 30 सितंबर तक के बीच प्रॉपर्टी टैक्स भरना होगा। बता दें कि इस योजना के तहत पिछले पांच सालों (2021-22 से 2024-25) और इस साल (2025-26) का प्रॉपर्टी टैक्स भरना होगा। MCD के मुताबिक, 2021 से लेकर 2026 तक प्रॉपर्टी टैक्स भरने पर 2020-21 से पहले का सारा बकाया माफ हो जाएगा। इसमें ब्याज और जुर्माना भी शामिल है।

इस तरह भरना होगा प्रॉपर्टी टैक्स
इस योजना के तहत लाभ उठाने के लिए आपको पिछले 5 साल का प्रॉपर्टी टैक्स भरना होगा। MCD की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान कर सकते हैं। बता दें कि अगर आपके पास एक ही प्रॉपर्टी के लिए अलग-अलग UPIC यानी की यूनिक प्रॉपर्टी आइडेंटिफिकेशन नंबर हैं, तो उसे एक साथ मर्ज करवा लें। इससे आपको टैक्स भरने में ज्यादा आसानी होगी।

MCD की ओर से बताया गया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 से लेकर 2024-25 तक जमा किए गए प्रॉपर्टी टैक्स की ऑनलाइन रसीद अपलोड करनी होगी। इसके बाद जैसे ही आप अपना एप्लीकेशन भरकर टैक्स जमा करेंगे, तो आपको एक ऑटो जेनरेटेड रसीद मिलेगी। इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। इस दौरान अगर आपको कोई परेशानी होती है, तो आप MCD की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर 7065064988 पर संपर्क कर सकते हैं।

1 अप्रैल से होगी डॉक्यूमेंट की जांच
आम माफी योजना के तहत लाभ लेने के लिए प्रॉपर्टी मालिकों की ओर से पिछले 5 साल का टैक्स जमा करने के बाद MCD इसकी जांच करेगा। यह जांच 1 अप्रैल से 2026 से लेकर 31 मार्च 2027 तक की जाएगी। इस दौरान अगर ऐसा पाया जाता है कि किसी ने कम टैक्स जमा किया है, तो उस पर 30 फीसदी जुर्माना लगाया जाएगा। ऐसे में सलाह दी गई है कि सावधानी से प्रॉपर्टी टैक्स भरें।

ये भी पढ़ें: दिल्लीवालों के लिए गुड न्यूज: MCD ने हटाया यूजर चार्ज, हाउस टैक्स के बकाए पर भी मिलेगी छूट; पढ़ें पूरी डिटेल

Tags:    

Similar News