दिल्लीवालों के लिए गुड न्यूज: MCD ने हटाया यूजर चार्ज, हाउस टैक्स के बकाए पर भी मिलेगी छूट; पढ़ें पूरी डिटेल

दिल्ली में हटेगा यूजर चार्ज
Delhi MCD: राजधानी दिल्ली में अब लोगों को कचरा उठाने के लिए यूजर चार्ज नहीं देना होगा। दिल्ली की बीजेपी सरकार ने इस चार्ज को हटाने का फैसला किया है। साथ ही पुराने बकाए हाउस टैक्स के निपटान के लिए भी माफी योजना लाई जाएगी। बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और मेयर इकबाल सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी।
इस दौरान मेयर इकबाल सिंह ने कहा कि पिछली सरकार ने दिल्ली नगर निगम में बिना किसी चर्चा के यूजर चार्ज लगा दिया था। उन्होंने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) की बैठक की। इसके बाद अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी पर भी यूजर चार्ज न लगाया जाए। साथ ही उन्होंने बताया कि इस पर वह बुधवार को MCD की बैठक में निजी प्रस्ताव लाएंगे।
पुराने हाउस टैक्स के बकाए का होगा निपटारा
मेयर इकबाल सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार एक माफी योजना लाएगी। इसके तहत 5 साल से लंबित बकाया जमा करने पर हाउस टैक्स के पुराने बकाये का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पर किसी भी तरह का जुर्माना या पेनाल्टी नहीं लगाया जाएगा। यानी कि सिर्फ 5 साल का हाउस टैक्स देना होगा, बाकी सब माफ हो जाएगा। साथ ही MCD की ओर से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट यानी NOC जारी किया जाएगा।
Delhi: Mayor Raja Iqbal Singh says, "...Before the press conference, we held an RWA (Resident Welfare Association) meeting where we listened to all their suggestions. Under the guidance of our state president, we were instructed not to impose any additional charges. In the past… pic.twitter.com/AEkDjakr3O
— IANS (@ians_india) May 20, 2025
जनता की राय पर एक्शन
इस दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में बीजेपी की सरकार है। पिछले 25 साल से बीजेपी लगातार नगर निगम की व्यवस्था में कुशासन के खिलाफ आवाज उठा रही है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर पार्टी ने जनता के मुद्दे उठाए हैं। सचदेवा ने बताया कि यूजर चार्ज हटाने के मुद्दे पर RWA से सुझाव लिए गए थे।
Delhi: BJP State President Virendra Sachdeva says, "The Bharatiya Janata Party now governs the Municipal Corporation, with both the Mayor and Deputy Mayor present before you. For the past 2.5 decades, we have consistently raised our voices against the misgovernance in the… pic.twitter.com/VpWQmm4igv
— IANS (@ians_india) May 20, 2025
साथ ही जनता से भी राय लिए गए हैं। बता दें कि 25 अप्रैल को MCD चुनाव में बीजेपी के मेयर और डिप्टी मेयर चुने गए थे। उसी समय बीजेपी ने यूजर चार्ज को हटाने के लिए कहा था।
प्रॉपर्टी टैक्स के साथ लिया जा रहा था यूजर चार्ज
बता दें कि यूजर चार्ज को लेकर जनता और RWA की ओर से विरोध किया गया। यह चार्ज सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 और 2018 के में अधिसूचित निगम उप-नियमों के तहत लगाया गया था। इसे प्रॉपर्टी टैक्स के साथ जोड़कर वसूला जा रहा था। यह चार्ज 50 रुपए से लेकर 5 हजार रुपए तक था, जो कि आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों पर निर्भर करता था।
ये भी पढ़ें: हीटवेव पर जलप्रहार: दिल्ली जलदूत योजना का हुआ शुभारंभ, मंत्री पंकज सिंह बोले- डीटीसी बचाएगा लोगों की जान