हीटवेव पर जलप्रहार: दिल्ली जलदूत योजना का हुआ शुभारंभ, मंत्री पंकज सिंह बोले- डीटीसी बचाएगा लोगों की जान

DTC Minister Pankaj Kumar launched Delhi Jaldoot scheme
X

दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह ने आज दिल्ली जलदूत योजना का शुभारंभ किया। 

परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह ने आज दिल्ली जलदूत योजना का शुभारंभ किया। साथ ही, लोगों से जलदूत बनकर लोगों की जान बचाने में सहयोग करने की अपील की। पढ़िये रिपोर्ट...

राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान बढ़ने के साथ लू के थपेड़ों का भी अहसास होने लगा है। आलम यह है कि घर से बाहर निकलते ही कुछ देर में गला सूखने लगता है। अगर समय पर पानी न मिले तो न केवल बेहोशी आ सकती है, बल्कि पानी की कमी के चलते जान भी जा सकती है। ऐसे में लोगों की मदद के लिए आज दिल्ली जलदूत योजना का शुभारंभ किया गया।

इस योजना का शुभारंभ करने के बाद परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि यह योजना दिल्ली परिवहन निगम के सहयोग से चलाई जा रही है। डीटीसी नेहरू प्लेस टर्मिनल और स्मार्ट कोल्ड आरओ वाटर डिस्पेंसर का उद्घाटन किया है। उन्होंने कहा कि जलदूत स्वयंसेवक इस योजना को सफल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हीट स्ट्रोक रोकथाम योजना के हिस्से के रूप में जलदूत योजना शुरू की है। हमारा लक्ष्य सरल है कि दिल्ली में किसी को भी गर्मी के इस मौसम में स्वच्छ और ठंडे पानी की कमी से परेशान न होना पड़े। आज से शहर भर के प्रमुख बस स्टैंड पर इसी तरह से स्वच्छ और ठंडा पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

बसों में बैठे यात्रियों को मिलेगा ठंडा पानी

सभी मुख्य बस स्टैंड पर जलदूत स्वयंसेवकों की तैनाती की जाएगी। ये स्वयंसेवक बसों में बैठे यात्रियों को पानी देंगे। मंत्री पंकज कुमार ने बताया कि अभी 12 सक्रिय बस स्टैंड चिह्निंत किए हैं, जिसे इस योजना से जोड़ा है। आगे आवश्यकता के अनुसार इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा इन जगहों पर भीड़ को संभालने और सुचारू जल वितरण के लिए रस्सियों और अन्य बुनियादी ढांचे से लैस किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अभी तक 100 से अधिक समर्पित स्वयंसेवक तैनात करने का प्लान है, लेकिन जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या में भी इजाफा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार और स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर हीट स्ट्रोक से लोगों की जान बचाने के लिए दिल्ली परिवहन निगम भी प्रतिबद्ध है। उन्होंने समाजसेवी संगठनों से भी अपने स्तर पर लोगों की इस गर्मी में जान बचाने के लिए मदद करने का आह्वान किया।

हर साल हीट वेव से सैंकड़ों मौतें

लू लगने से सैंकड़ों लोगों की जान चली जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले साल 20 जून तक दिल्ली में 17 लोगों की जान हीटवेव के चलते चली गई थी। वहीं, एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक इस अवधि में दिल्ली एनसीआर में 100 लोगों की जान चली गई और मौत की आशंका हीटवेव जताई गई थी। कुछ ऐसे ही आंकड़े पिछले सालों के हैं। लिहाजा, दिल्ली सरकार ने लोगों को हीटवेव से बचाने के लिए जलदूत योजना का शुभारंभ किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह लोगों को भीषण गर्मी से जान बचाने के लिए उपयोगी साबित होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story