MCD Bypolls Result: दिल्ली MCD उपचुनाव के नतीजे घोषित, 12 में से 7 सीट पर BJP जीती, देखें पूरी लिस्ट
MCD Bypolls Result Live Updates: दिल्ली एमसीडी उपचुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं। कुल 12 वार्डों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी। यहां देखें सभी अपडेट...
दिल्ली MCD उपचुनाव परिणाम घोषित।
MCD Bypolls Result Live Updates: दिल्ली एमसीडी चुनाव में 12 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं। बीजेपी ने 12 में से 7 सीट पर जीत दर्ज की है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने 3 सीट पर जीत दर्ज की है। 1 सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की. इस चुनाव में 2 सीटों पर बीजेपी को झटका लगा है।
बता दें कि रविवार को एमसीडी के 12 वार्डों में उपचुनाव के लिए मतदान हुए थे। इस उपचुनाव में कुल 51 उम्मीदवारों थे। इनमें से 26 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। बीजेपी ने 8, आम आदमी पार्टी ने 6 और कांग्रेस ने 5 वार्ड में महिला उम्मीदवार को उतारा था। इस उपचुनाव में बीजेपी और आप के बीच में कड़ी टक्कर देखी गई है। 12 वार्डों में पर उपचुनाव के लिए वोटिंग कराई गई है, उसमें 9 पर बीजेपी और 3 पर आप का कब्जा था। हालांकि पार्षदों के विधायक बनने के लिए एमसीडी के 12 वार्ड खाली हो गए, जिसके चलते उपचुनाव कराए गए हैं।
मतगणना को लेकर कड़ी तैयारी
राज्य निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव में हुए मतदान की गिनती करने के लिए कड़ी व्यवस्था की थी। वोटों की काउंटिंग के लिए 7 जिलों में 10 केंद्र तय किए गए थे। इन सभी केंद्रों पर स्टाफ और सुरक्षाबलों की तैनात किया गया था। आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी थी, जिसके बाद चरणबद्ध तरीके से परिणाम की घोषणा किए गए।
कहां कितनी हुई वोटिंग?
एमसीडी उपचुनाव के लिए 30 नवंबर को 12 वार्डों में वोटिंग हुई थी। सुबह 7:30 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक वोट डाले गए थे। इन सभी वार्डों में कुल 38.51 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। चांदनी महल वार्ड में सबसे ज्यादा मतदान 55.93 फीसदी दर्ज किया गया। वहीं, ग्रेटर कैलाश वार्ड में सबसे कम 26.76 फीसदी मतदान हुआ। इसके अलावा मुंडका में 44.5 फीसदी, शालीमार बाग बी में 37.53 फीसदी, अशोक विहार में 33.82 फीसदी, चांदनी चौक में 35.65 फीसदी, द्वारका बी में 29.76 फीसदी, दिचाऊं कलां में 37.2 फीसदी, नारायणा में 42.76 फीसदी, संगम विहार-ए में 44.4 फीसदी, दक्षिणपुरी में 40.23 फीसदी और विनोद नगर में 36.46 फीसदी मतदान हुआ।
12 वार्डों पर इन उम्मीदवारों ने जीत हासिल की
- विनोद नगर—सरला चौधरी भाजपा
- द्वारका बी — मनीषा देवी बीजेपी
- अशोक विहार—वीना असीजा बीजेपी
- ग्रेटर कैलाश— अंजुम मंडल बीजेपी
- दिंचाऊं कला— रेखा रानी बीजेपी
- चांदनी महल—मोहम्मद इमरान निर्दलीय
- मुंडका— अनिल AAP
- संगम विहार ए— सुरेश चौधरी कांग्रेस
- शालीमार बाग बी— अनीता जैन बीजेपी
- दक्षिण पुरी— राम स्वरूप कनौजिया आम आदमी पार्टी
- चांदनी चौक— सुमन कुमार गुप्ता बीजेपी
- नारायणा— राजन अरोड़ा आम आदमी पार्टी
एमसीडी उपचुनाव परिणाम से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे स्क्रॉल करें...
MCD उपचुनाव के 12 वार्डों के नतीजे हुए घोषित । BJP ने 7, AAP ने 3, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (AIFB) ने 1 और कांग्रेस ने 1 सीट जीती है।
आम आदमी पार्टी के राम स्वरूप कनौजिया MCD उपचुनाव की जीत पर कहते हैं कि, मैं इस जीत का क्रेडिट अरविंद केजरीवाल, MLA प्रेम चौहान और जनता को देता हूं। मुझे बहुत खुशी है कि हम जीते। मुझे यहां बहुत प्यार और सम्मान मिला। BJP के कई नेता यहां प्रचार के लिए आए, लेकिन हमने काम करना जारी रखा और जीत हासिल की। मैं अपने वार्ड में जनता की सेवा करूंगा।"
BJP उम्मीदवार सुमन कुमार गुप्ता ने चांदनी चौक सीट से MCD उपचुनाव जीती, AAP के रामस्वरूप कनौजिया ने दक्षिणपुरी सीट जीती, और BJP की अनीता जैन ने शालीमार बाग से जीती। वहीं कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सुरेश चौधरी ने संगम विहार ए वार्ड में जीत हासिल कर ली है।
दिल्ली नगर निगम के जिन 12 वार्ड में उपचुनाव हुए हैं, उनमें से 9 पर भाजपा का कब्जा था। अब तक रुझानों के अनुसार भाजपा मात्र 6 वार्ड में ही आगे है. वहीं, मुख्य विपक्षी दल आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी संगम विहार में जीत की ओर बढ़ रहे हैं।
दिल्ली एमसीडी उपचुनाव के मतगणना पर दक्षिणपुरी वार्ड 164 की भाजपा उम्मीदवार रोहिणी राज ने कहा, "...हमने अपनी तरफ से पूरी मेहनत की, जनता के पास गए मुद्दों की बात की। अब तक क्षेत्र में जो भी अव्यवस्था रही है वो सब जनता जानती है और जनता बदलाव चाहती थी, मुझे पूरा यकीन है कि जनता ने बदलाव के लिए वोट किया होगा। दिल्ली की जनता समझदार है सोच-समझकर वोट करती है जनता का जो भी फैसला होगा वो हमारी सर आंखों पर होगा।"