Chhath Mahaparv: छठ पूजा पर दिल्ली में ट्रैफिक अलर्ट, कई इलाकों में डायवर्जन, देखें रूट
Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में छठ महापर्व को लेकर ट्रैफिक पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। ट्रैफिक पुलिस ने छठ पूजा के दौरान कई रास्तों को डायवर्ट किया है। देखें एडवाइजरी...
Delhi Traffic Advisory: आज महापर्व छठ पूजा का तीसरा दिन है। बिहार के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में भी छठ पूजा बहुत ही धूमधाम से की जा रही है। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। सोमवार को संध्या अर्घ्य होना है, जिस दौरान दिल्ली में बड़ी संख्या में घाटों पर श्रद्धालु पहुंचेंगे। इस दौरान सड़कों पर भारी ट्रैफिक की संभावना है।
ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें ट्रैफिक पुलिस ने कई रास्तों से बचने की सलाह दी है, जिससे वाहन चालकों को जाम का सामना न करना पड़े। इसके अलावा कई रास्तों को डायवर्ट भी किया गया है। पढ़ें दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी...
दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया कि 27 अक्टूबर की दोपहर से 28 अक्टूबर की सुबह तक दिल्ली भर में मनाई जाने वाली छठ पूजा के मद्देनजर विशेष यातायात व्यवस्था लागू रहेगी।
इस दौरान ईस्ट, सेंट्रल-नॉर्थ, साउथ/साउथ-ईस्ट, नॉर्थ-वेस्ट/आउटर और वेस्ट दिल्ली के प्रमुख तालाबों के पास भारी जाम लगने की संभावना है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, एमबी रोड, कालिंदी कुंज खादर रोड, आगरा कैनाल रोड और रोड नंबर 13 पर जाम लगने की संभावना है। इसके अलावा भजनपुरा, गांधी नगर और खजूरी खास इलाके में डायवर्जन लागू रहेगा। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ें।
इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन
- छठ पूजा स्थलों के आसपास के मार्गों जैसे एम.बी. रोड (लाल कुआं से तुगलकाबाद एक्सटेंशन तक), खादर कालिंदी कुंज रोड, आगरा नहर रोड और रोड नंबर 13 से दूर रहने की सलाह दी गई है।
- भंजनपुरा क्षेत्र में, 27 अक्टूबर को शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक और 28 अक्टूबर 2025 को सुबह 5 बजे से सुबह 7 बजे तक शास्त्री पार्क से युधिष्ठिर सेतु की ओर जीटी रोड पर कमर्शियल वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।
- गांधी नगर इलाके में शांतिवन लूप और लक्ष्मी नगर से कैलाश नगर रोड 27 अक्टूबर को शाम 5 बजे से शाम 6 बजे तक और 28 अक्टूबर 2025 को सुबह 5 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे। इस दौरान अप्रयुक्त नहर रोड से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा।
- खजूरी खास इलाके में सोनिया विहार की ओर जाने वाले वाहनों को नानकसर से पुराने वजीराबाद रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इसके अलावा सोनिया विहार बॉर्डर से वाहनों को एमसीडी टोल से सभापुर गांव की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
यात्रियों को सलाह
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी में कहा गया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी पर कोई प्रतिबंध नहीं है। हालाँकि, संभावित देरी से बचने के लिए समय से थोड़ा पहले से निकलें। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा इस्तेमाल करने की सलाह दी।
इन घाटों पर होगी सबसे ज्यादा भीड़
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि 27 और 28 अक्टूबर को छठ पूजा के अवसर पर घाटों पर भारी भीड़ देखने को मिलेगी। पुलिस के अनुसार, ओल्ड आयरन ब्रिज के पास गांधी नगर छठ पूजन समिति नाव घाट, गीता कॉलोनी के पास पूर्वांचल नव निर्माण संगत घाट और सत्यमेव जयते घाट पर बड़ी सभाओं की उम्मीद है। इनमें से हर एक घाट में 45,000 से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।