Good News: जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे लिंक पर ट्रायल शुरू, Delhi-Jaipur का सफर हुआ आसान

आईएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 67 किलोमीटर लंबे 4 लेन वाले एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीनफील्ड जयपुर लिंक एक्सप्रेसवे को ट्रायल के तौर पर खोल दिया गया है।

Updated On 2025-06-04 14:58:00 IST

जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग ने जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे लिंक को आम जनता के लिए ट्रायल के तौर पर खोल दिया है। इस लिंक रोड के खुलने से दिल्ली और जयपुर के बीच का सफर आसान हो जाएगा। यात्री महज तीन से साढ़े तीन घंटे के बीच यह सफर पूरा कर पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रायल सफल रहने के बाद इसका अधिकारित रूप से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

आईएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 67 किलोमीटर लंबे 4 लेन वाले एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीनफील्ड जयपुर लिंक एक्सप्रेसवे को ट्रायल के तौर पर खोला गया है। इस ट्रायल अवधि के दौरान फीडबैक ली जाएगी कि क्या इस एक्सप्रेसवे पर किसी प्रकार के सुधार की आवश्यकता है या नहीं। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बांदीकुई इंटरचेंज से शुरू होकर जयपुर रिंग रोड पर समाप्त हो रहा है। इस नए एक्सप्रेसवे के साथ वाहन चालक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के शुरुआती बिंदू सोहना से जयपुर रिंग रोड तक का सफर केवल ढाई घंटे में पूरा कर पाएंगे।

इस एक्सप्रेसवे के लिए एंट्री प्वाइंट

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि इस एक्सप्रेसवे लिंक के खुलने से जयपुर और दिल्ली के बीच सफर तीन से साढ़े तीन घंटे में पूरा हो जाएगा। जयपुर से आते समय इस एक्सप्रेसवे लिंक पर पहुंचने के लिए बगराना क्रॉसिंग पर स्लिप लेन लेना होगा।

दूसरी तरफ, रिंग रोड से आने वाले वाहन चालक क्लोवरलीफ रैंप लेकर इस लिंकवे पर उतर सकते हैं। इसी प्रकार इस एक्सप्रेसवे लिंकवे के माध्यम से बांदीकुई की ओर जाने वाले वाहन चालक एलिवेटेड रैंप लेंगे। इसके दो निकास है, जिसमें एक आगरा रोड के जयपुर-बाउंट फ्लैंक के लिए और दूसरा रिंग रोड के लिए है।

DND तक का सफर भी होगा आसान

इस एक्सप्रेसवे लिंक के शुरू होने से दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट (DND) के एग्जिट और एंट्री प्वाइंट के बीच यात्रा ढाई घंटे में पूरी होगी। लेकिन, रेलवे स्टेशन या इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंचने में करीब 35 से 45 मिनट का समय लग सकता है। आईएनआई ने बताया कि इस एक्सप्रेसवे लिंक का ट्रायल सफल होते ही इसे अधिकारिक तौर से वाहन चालकों के लिए खोल दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News