Delhi Jaipur Highway: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भूतों का बसेरा? पढ़ें टॉप 3 भूतिया राजमार्गों की कहानी
दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे समेत कई राजमार्ग ऐसे हैं, जहां पर्यटकों को रात में सफर न करने की हिदायत दी गई है। स्थानीय लोग इसकी वजह भूतों का बसेरा बताते हैं। पढ़िये इन राजमार्गों के भूतिया बनने की कहानी...
दिल्ली जयपुर हाईवे समेत कई राजमार्गों को माना जाता है भूतिया।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) पर आए दिन सड़क हादसों के चलते इसे खूनी एक्सप्रेसवे कहा जाने लगा है। ऐसा नहीं कि यहां पर किसी भूत प्रेत ने कब्जा कर रखा है, लेकिन कई राजमार्ग ऐसे हैं, जिसे कि भूतिया कहा जाता है। दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे (Delhi-Jaipur National Highway) भी इन भूतिया राजमार्गों में शामिल बताया जाता है। ये किंवदंतियां लंबे समय से चल आ रही है। अगर आप भी इन राष्ट्रीय राजमार्गों पर भूतों के कब्जों से जुड़ी कहानियां जानने को उत्सुक हैं, तो यहां पढ़ें...
दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे भूतिया?
दिल्ली-जयपुर राजमार्ग को भूतिया राजमार्गों में शामिल किया गया है। इसकी वजह भानगढ़ का किला बताया जाता है। भानगढ़ का किला 17वीं शताब्दी में राजा माधो सिंह ने बनवाया था। स्थानीय लोग मानते हैं कि यह किला शापित है। एक तांत्रिक ने श्राप दिया था। किंवदंतियों के अनुसार यहां चिल्लाता तांत्रिक, गुहार लगाती महिलाएं और टूटती चूड़ियों की आवाजें सुनाई देती हैं। इसलिए रात के समय यहां जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। राजस्थान के पर्यटन विभाग ने भी पर्यटकों को सूर्यास्त के बाद विजिट न करने की हिदायत दी है।
मुंबई-गोवा हाईवे (Mumbai-Goa Highway)
क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए भी ज्यादार लोग गोवा जाते हैं। कशेड़ी घाट ने मुंबई-गोवा राजमार्ग को भूतिया स्थान में शामिल कराया था। मीडिया रिपोर्ट्स में स्थानीय लोगों और पर्यटकों के हवाले से बताया कि केवल कशेड़ी घाट ही नहीं बल्कि पूरा हाईवे भूतिया है। कई पर्यटकों ने कहा कि यहां अज्ञात शक्ति ने उनके चेहरे, गर्दन और पीठ पर खरोंच मारी। कई पर्यटकों ने ये भी दावा किया कि उनका मांसाहारी खाना भी गायब हो गया। रात के समय यहां से सही सलामत गुजरना बड़ी बात है।
जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग (Jammu-Srinagar Highway)
दिल्ली के लोग भी क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए शिमला, मनाली का रूख करते हैं, लेकिन जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर रात के समय सफर नहीं करना चाहिए क्योंकि इस राजमार्ग को भी भूतिया राजमार्गों में शामिल किया गया है। किंवदंतियों के अनुसार, खूनी नाला की जगह के आसपास कई विचित्र घटनाएं हुई हैं। बताया जाता है कि एक महिला ने गर्भवती के दौरान सुसाइड कर लिया था, जिसके बाद उसकी आत्मा नवजात के रूप में भटकती है। इस आत्मा को देख वाहन चालकों का ध्यान भंग होता है, जिससे सड़क दुर्घटना हो जाती है। सड़क दुर्घटनाओं के चलते ही इस जगह को खूनी नाला कहा जाने लगा है।
Disclaimer: यह खबर मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर लिखी गई है। हरिभूमि डिजिटल इन खबर में दिए गए तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है। इस पर अमल करने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। दिल्ली से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक कीजिए