इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना पड़ा भारी: 9 फर्जी अकाउंट से युवती को ब्लैकमेल करता था दोस्त, आरोपी गिरफ्तार

Delhi Cyber Crime: दिल्ली की साइबर क्राइम यूनिट ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने अपनी दोस्त को निजी फोटो और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Updated On 2025-05-30 16:00:00 IST

Delhi Cyber Crime: दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने इंस्टाग्राम पर एक महिला से दोस्ती कर उसे ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने पहले युवती से दोस्ती कर उसके प्राइवेट फोटो और वीडियो हासिल किए। इसके बाद 9 फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर उन पर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो पोस्ट कर महिला को ब्लैकमेल करने लगा। महिला ने पूर्वी दिल्ली के शाहदरा साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

महिला ने तीन साल तक चले इस शोषण की आपबीती सुनाते हुए बताया कि साल 2021 में इंस्टाग्राम के जरिए उसकी दोस्ती 37 वर्षीय हिमांशु अरोड़ा नाम के युवक से हुई। शुरुआत में दोनों के बीच साधारण बातचीत हुई। इसके बाद आरोपी ने भावनात्मक दबाव बनाकर प्राइवेट फोटो और वीडियो मांग लिए। इसके बाद उसने अपना असली रंग दिखाना शुरू किया।

हिमांशु ने 9 फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाए और उन पर महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर कर उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा। उसने फर्जी जीमेल अकाउंट से मेल भेजकर महिला से 1 लाख रुपए की मांग की। आरोपी ने महिला को गूगल मीट, इंस्टाग्राम और वीडियो कॉल पर भी धमकियां दीं। इतना ही नहीं आरोपी ने उस पर तेजाब फेंकने. अगवा करने और परिवार को नुकसान पहुंचाने के नाम पर भी धमकी दी। आरोपी ने महिला के नाम से फर्जी एफआईआर और हत्या के मामले में फेक लीगल नोटिस भी भेजा।

इस पूरे मामले में शिकायत मिलने पर शाहदरा साइबर क्राइम यूनिट ने मेटा और गूगल से डेटा मंगाया और मोबाइल नंबर को ट्रोस किया। पता चला कि आरोपी ने अपनी मां के नंबर से फर्जी अकाउंट बनाए थे। इसके बाद 29 मई को आरोपी हिमांशू को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने आरोप कबूल किए। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में ले लिया है। पुलिस को आरोपी के पास से 2 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप आदि बरामद किए हैं।

बता दें कि हिमांशु अरोड़ा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है। वो एक विवाहित पुरुष है, जिसकी 12 साल की बेटी भी है। वो अपने परिवार के साथ शाहदरा में रहता है। वो फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियल इलाके में सैनिटरी वेयर का बिजनेस करता है। पुलिस ने लोगों को सोशल मीडिया पर दोस्ती करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है। साथ ही पीड़ितों को डरने की बजाय सामने आकर शिकायत करने के लिए कहा है। 

Tags:    

Similar News