ग्रेटर नोएडा दहेज-हत्या मामला: 35 लाख के लिए जिंदा जलाई गई निक्की, पिता ने सीएम योगी से की ये मांग

Greater Noida Dowry and Murder Case: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में हुई निक्की की हत्या मामले में पीड़िता के पिता ने सीएम योगी से मांग की है कि आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया जाए।

Updated On 2025-08-24 13:39:00 IST

दहेज के लिए निक्की की हत्या।

Greater Noida Dowry and Murder Case: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में निक्की नाम की महिला की हत्या कर दी गई। निक्की के पति ने उसके बेटे के सामने उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर लाइटर से आग लगा दी। पुलिस ने निक्की की बहन कंचन की शिकायत पर मामला दर्ज किया। पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सास, ससुर और देवर की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात को विपिन ने अपनी पत्नी निक्की के साथ पहले मारपीट की और फिर उसके कपड़े फाड़ दिए। जब इतने पर भी उसका मन नहीं भरा, तो उसने निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर लाइटर से आग लगा दी। इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें निक्की जलती हुई सीढ़ियों से नीचे उतरती नजर आ रही है। इसके अलावा उसके साथ मारपीट की भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

इस घटना के बाद निक्की के पिता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोपी के घर पर बुलडोजर एक्शन और आरोपी के एनकाउंटर की मांग की है। एक इंटरव्यू में निक्की के पिका भिकारी सिंह पायला ने बताया कि उनकी बेटी पार्लर चलाकर अपने बेटे का पालन-पोषण करती थी। इसके बावजूद ये लोग उसे प्रताड़ित करते थे। पूरा परिवार इस साजिश में शामिल है। उन्होंने मेरी बेटी को मार डाला। उनका घर तहस-नहस कर देना चाहिए और उन हत्यारों को गोली मार देनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि उनकी बेटी अपनी ससुराल की जिंदगी के बारे में उनसे बात नहीं करती थी, ताकि वे परेशान न हों। उसने अपनी शादी को कामयाब करने की पूरी कोशिश की लेकिन उन हत्यारों ने उसे मार कर ही दम लिया। मां और बेटे को फांसी होनी चाहिए।

उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से एक्शन लेने की मांग करते हुए कहा कि वे जेबकतरों के पैर में गोली मार देते हैं, तो इन हत्यारों को क्यों नहीं मारते? निक्की के पिता ने आरोप लगाया कि विपिन किसी और के साथ रिश्ते में था और वो निक्की को रास्ते से हटाना चाहता था।

Tags:    

Similar News