Old Gurugram Metro: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के सेकेंड और थर्ड फेज का काम शुरू, सेक्टर 5 को रेलवे स्टेशन से जोड़ने की तैयारी

Old Gurugram Metro Station: जीएमआरएल ने ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के दूसरे और तीसरे चरण का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए टेंडर निकाल दिया गया है। अब दो चरणों का भू-तकनीकी सर्वे कराया जाएगा।

Updated On 2025-05-31 11:38:00 IST
दिल्ली मेट्रो सेवा में हुआ बदलाव।

Old Gurugram Metro Station: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के सेकेंड और थर्ड फेज का काम शुरू करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए जीएमआरएल (गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड) ने भू तकनीकी सर्वे (दिलजियोटेक्निकल सर्वे) कराने के लिए टेंडर निकाल दिया है। 12 जून को सर्वे कराने के लिए कंपनी फाइनल की जाएगी। इसके बाद आवंटित की गई कंपनी को 60 दिनों के अंदर भू-तकनीकी सर्वे कराना होगा।

तीन फेज में बनेगा ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो कॉरिडोर

बता दें कि GMRL ने 29 किलोमीटर लंबे ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो कॉरिडोर को तीन फेज में बांटा है। पहले फेज के तहत मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर सेक्टर 9 मेट्रो स्टेशन का निर्माण कराने की तैयारी है। दूसरे फेज में सेक्टर 9 से साइबर सिटी तक मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाएगा। तीसरे फेज में मेट्रो डिपो का निर्माण कराने की तैयारी है।

पहले फेज का जियोटेक्निकल सर्वे पूरा

पहले फेज के तहत मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर सेक्टर-9 मेट्रो स्टेशन का निर्माण कराने के लिए जियोटेक्निकल सर्वे कराया जा चुका है। इसके लिए 1286 करोड़ रुपए का टेंडर लगाया गया था। इस टेंडर को अगले महीने में आवंटित कर दिया जाएगा। अब गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड ने दूसरे और तीसरे फेज के निर्माण के लिए तैयारी तेज कर दी है। इनका भू-तकनीकी सर्वे कराने के लिए टेंडर निकाल दिया गया है।

दूसरे फेज में बनेंगे 14 मेट्रो स्टेशन

सरे चरण में 16 किलोमीटर कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसमें 14 मेट्रो स्टेशन बनाने प्रस्तावित हैं। वहीं जानकारी है कि इस टेंडर में ही सेक्टर-9 से लेकर सेक्टर 101 (द्वारका एक्सप्रेसवे) का भू तकनीकी सर्वे कराया जाएगा। GMRL की योजना है कि ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत ही सेक्टर-5 स्टेशन से रेलवे स्टेशन को जोड़ा जाए। इसके लिए भी जियोटेक्निकल सर्वे कराने का फैसला लिया गया है। अगर राज्य सरकार और केंद्र सरकार की मंजूरी मिल जाती है, तो रेलवे स्टेशन तक इस मेट्रो कॉरिडोर का विस्तार होगा।

वहीं हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने भोंडसी से रेलवे स्टेशन तक मेट्रो चलाने की योजना बनाई है। इसके तहत सेक्टर-5 में इंटरचेंज स्टेशन बनाया जाएगा। 

Similar News