CM Rekha Gupta: 'दिल्ली के लोग आज भी...,' सीएम रेखा गुप्ता ने पूर्व सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्व सरकारों को राजधानी के वर्तमान हालातों के लिए जिम्मेदार ठहराया। जानिए क्या बोली सीएम रेखा गुप्ता?
सीएम रेखा गुप्ता ने पिछली सरकारों पर साधा निशाना
CM Rekha Gupta:दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने मंगलवार को सुनहरी नाले पर चले रहे डीसिल्टिंग के काम का जायजा लिया। इस दौरान रेखा गुप्ता ने पूर्व कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग अभी भी पूर्व सरकारों का की गलतियों की सजा भुगत रहे हैं। हम लोग लगातार हालतों को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। हमारी मेहनत का परिणाम जरूर आएगा। लेकिन इसमें कुछ समय लग सकता है।
शीला दीक्षित पर भी कसा तंज
इस बीच सीएम रेखा गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह लगभग 1 किलोमीटर लंबा नाला है और इसमें आसपास की सभी कॉलोनियों का पानी आता है। इस नाले को अब से 15 साल पहले 2010 में बनाया गया था। लेकिन हैरान करने वाली बात यह कि इतना बड़ा नाला होने के बाद भी इस पर कोई कवर नहीं है। इस पर कोई आउटलेट नहीं था और ना ही कोई स्लैब है जिससे इस नाले की सफाई कराई जा सके।
VIDEO | Delhi: After inspecting the ongoing desilting works of Sunehri Nala, Chief Minister Rekha Gupta said, “This one-kilometre-long drain, which carries water from all the surrounding colonies, was constructed 15 years ago in 2010. But the most surprising thing is that despite… pic.twitter.com/bJkkfsD4R7
— Press Trust of India (@PTI_News) December 16, 2025
पूर्व सरकारों को ठहराया जिम्मेदार
इतने बड़े नाले को बनाया गया था, लेकिन किसी ने उस वक्त इसका ढलान चेक नहीं किया। जहां नाले को पानी ले जाना चाहिए वहां ढलान ज्यादा है। जबकि दूसरी तरफ कम। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा कि आप खुद देख सकते हैं कि यहां कितनी गाद जमा हो गई है। उन्होंने कहा कि हम पिछली सरकारों की गलतियों को सुधारने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और इसके नतीजे भी जरूर आएंगे। इस दौरान दिल्ली सरकार में लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा भी मौजूद रहे है।