Delhi Vehicles: दिल्ली में 18 दिसंबर से इन गाड़ियों की एंट्री पर बैन, पेट्रोल-डीजल पर भी रोक
Delhi Vehicles: दिल्ली में 18 दिसंबर कुछ गाड़ियों की एंट्री पर बैन रहेगा। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इसे लेकर जानकारी दी है।
दिल्ली में 18 दिसंबर से BS-6 वाहनों की एंट्री पर रहेगा बैन।
Delhi Vehicles: दिल्ली में 18 दिसंबर से BS-6 से नीचे की गाड़ियों की एंट्री पर पूरी तरह से बैन रहेगा। राजधानी में केवल रजिस्ट्रेशन की गाड़ियों की आवाजाही को परमिशन होगी। दूसरे राज्यों के रजिस्ट्रेशन वाली निजी गाड़ियां दिल्ली में एंट्री नहीं ले पाएंगे। जिन गाड़ियों के पास प्रदूषण का PUCC सर्टिफिकेट नहीं होगा,उन गाड़ियों को 18 दिसंबर से पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा द्वारा यह फैसला लिया गया है। सिरसा ने यह भी कहा है कि निर्माण सामग्री ले जाने वाले ट्रकों पर भी भारी जुर्माना लगाया जाएगा और उनकी गाड़ियां भी जब्त की जाएंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह ने कहा है कि,' मैं दिल्ली के लोगों से माफी मांगता हूं, मैं इतना कहना चाहता हूं कि 9-10 महीनों में कोई सरकार आपको पूरा का पूरा पॉल्यूशन को साफ कर सके, ऐसा असंभव है, लेकिन दिल्लीवासियों मैं आपको बताना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी की सरकार से हमने बेहतर करके हर दिन का AQI कम किया है, इसी तरह अगर कम करते जाएंगे तो ही दिल्ली की साफ हवा देना संभव हो पाएगा।'
15 साल कांग्रेस की बीमारी- सिरसा
उन्होंने आगे कहा कि 'ये 10-11 साल की आम आदमी पार्टी की और 15 साल कांग्रेस की बीमारी है, मैं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से पूछना चाहता हूं कि आपके मास्क पिछले साल कहा थे? पिछले साल इससे ज्यादा पॉल्यूशन था, पिछले साल इससे ज्यादा गंदे दिन थे, बिल्कुल दिल्ली में पॉल्यूशन है और इसको हम ठीक करने का काम कर रहे हैं।'
सिरसा ने यह भी कहा कि, पॉल्यूशन फैलाने वालों पर9 करोड़ 21 लाख रुपए का जुर्माना DPCC के माध्यम से लगाया गया है। ऐसे सभी डिपार्टमेंट सही से काम कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि दिल्ली में गार्ड्स को 10 हजार इलेक्ट्रिक हीटर भी दिए हैं, ताकि वो लकड़ी न जलाएं, उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में डीजल जेनेरेटर्स पर भी सख्त कार्रवाई की गई है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।