दिल्ली नगर निगम की बैठक: जलभराव समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा, मेयर के देरी से पहुंचने पर AAP पार्षदों ने किया हंगामा
MCD Meeting: आज दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक हुई। इसमें ज्यादातर पार्षदों ने जलभराव का मुद्दा उठाया।
दिल्ली नगर निगम की बैठक
दयाराम/नई दिल्ली: एमसीडी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद बुधवार को पहली बार नगर निगम में सदन की बैठक हुई। इस बैठक से पहले डेंगू, चिकनगुनिया जलभराव पर शॉर्ट नोटिस लगा था, जिस पर बैठक में चर्चा की की गई। इस दौरान सभी पार्टियों के पार्षदों ने अपने वार्ड की समस्याएं रखीं। इनमें से ज्यादातर पार्षदों ने अपने क्षेत्र में जलभराव का मुद्दा उठाया।
इस बैठक में प्रॉपर्टी टैक्स और जुर्माने को लेकर बड़ा फैसला किया गया। इस दौरान संपत्तिकर निपटान योजना पास किया गया। इसके तहत पांच साल का प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने पर पुराना बकाया और जुर्माना माफ कर दिया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले MCD की पिछली सरकार में सदन की लगभग सभी मीटिंग में हंगामा होता था, जिसमें कोई पार्षद ठीक से अपनी बात भी नहीं रख पाता था। वहीं, नई सरकार बनने के बाद बुधवार को हुई MCD की बैठक में पक्ष और विपक्ष दोनों को बोलने का मौका मिला।
जलभराव का उठा मुद्दा
MCD की इस बैठक में ज्यादातर पार्षदों ने जलभराव का मुद्दा उठाया। बारिश होने के बाद दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिलती है। पार्षदों ने कहा कि अगर मानसून से पहले इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस मुद्दे पर काफी लंबे समय तक चर्चा हुई। बता दें कि आज की बैठक का विषय- 'डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और जलभराव पर चर्चा' रखा गया था।
मेयर के देरी से आने पर AAP पार्षदों ने किया हंगामा
बता दें कि आज दिल्ली नगर निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में सदन की बैठक आयोजित हुई। पहले इसका समय दोपहर 2 बजे रखा गया, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 2:30 बजे कर दिया गया। वहीं, दोपहर 2:30 बजे तक AAP और BJP के पार्षद सदन में मौजूद थे, लेकिन उस समय तक मेयर राजा इकबाल सिंह नहीं पहुंचे।
इसके चलते आम आदमी पार्टी के पार्षदों में नाराजगी देखने को मिली। सदन में मेयर इकबाल सिंह के आने पर AAP पार्षदों ने घड़ी दिखाते हुए नारेबाजी की। वहीं, सदन में मौजूद एक पार्षद के ससुर के निधन को लेकर शोक प्रस्ताव पढ़ा गया, जिसके बाद चर्चा शुरू हुई।
ये भी पढ़ें: दिल्लीवालों के लिए गुड न्यूज: MCD ने हटाया यूजर चार्ज, हाउस टैक्स के बकाए पर भी मिलेगी छूट; पढ़ें पूरी डिटेल