Delhi Murder: रास्ता देने के लिए बस ड्राइवर ने बजाया हॉर्न, बारातियों ने ले ली जान
दिल्ली में बारात अटेंड करने जा रहे लोगों ने एक डीटीसी बस ड्राइवर को पीट-पीटकर मार डाला। कहा जा रहा है कि बस ड्राइवर ने रास्ता देने केल लिए हॉर्न बजाया था। यहीं से ये विवाद शुरू हुआ।
दिल्ली में डीटीसी बस ड्राइवर की हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Murder Case: दिल्ली में एक मामूली सा विवाद शुरू हुआ, जो अंत में हत्या तक पहुंच गया। इस विवाद ने एक बस ड्राइवर की जान ले ली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार देर रात अमन विहार में शिव चौक के पास एक बारात जा रही थी। इसी बीच वहां एक डीटीसी बस पहुंची, जो निकलने का प्रयास कर रही थी। बस और Alto कार के बीच आगे का रास्ता देने को लेकर विवाद शुरू हुआ। इस विवाद में अंत में डीटीसी बस ड्राइवर की मौत हो गई।
बारात में जा रही Alto कार के ड्राइवर ने फोन करके तुरंत अपने रिश्तेदारों को बुला लिया। थोड़ी ही देर में वहां पर भीड़ पहुंची और बस ड्राइवर को पीटना शुरू कर दिया। मारपीट इतनी बढ़ गई कि बीच-बचाव के लिए आए राहगीर सूरज को भी बारातियों ने जमकर पीटा। इस दौरान पीड़ित ड्राइवर और राहगीर को काफी चोटें आईे। दोनों को आनन-फानन में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस को फोन कर मामले की सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बस कंडक्टर उमेश के बयान के आधार पर FIR दर्ज की। पुलिस ने 4 आरोपियों की पहचान कर ली है। इनमें से एक आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं बाकी 3 अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। वहीं आज दोपहर सूचना मिली कि इलाज के दौरान डीटीसी बस ड्राइवर विकास ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने अब झगड़े के मामले को हत्या के मामला में बदल दिया है। पुलिस इस मामले को हत्या का मामला मानकर जांच कर रही है।
बीती रात पुलिस ने बारातियों से भी पूछताछ की। साथ ही फरार आरोपियों के बारे में भी जानकारी हासिल करने की कोशिश की। हालांकि अब तक आरोपियों का पता नहीं चल सका है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।