दिल्ली में हादसों का खतरा बताएगा गूगल मैप: लोगों को करेगा अलर्ट, ट्रैफिक पुलिस से चल रही बात
Delhi Traffic Police: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और गूगल मैप एक योजना पर काम कर रहे हैं। इसके सफल होने से गूगल मैप दुर्घटना संभावित क्षेत्र के बारे में वाहन चालकों को अलर्ट करेगा।
Delhi Traffic Police: अब दिल्ली में सफर करना और आसान और सहूलियतभरा हो जाएगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और गूगल के बीच महत्वपूर्ण योजना पर बातचीत हो रही है। इस योजना के लागू होने के बाद किसी भी हादसे वाले इलाके में पहुंचने से पहले चालकों को अलर्ट मिल जाएगा। इससे वे चौकन्ने हो जाएंगे और सड़क हादसे का खतरा भी कम हो जाएगा।
दिल्ली के लोगों तक नहीं पहुंच पाता हादसों का डेटा
एडिशनल कमिश्नर सत्यवीर कटारा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में हर साल सड़क हादसों वाली जगहों का अध्ययन कर उन जगहों को चिन्हित किया जाता है, जहां सड़क हादसों में सबसे ज्यादा लोग मारे गए हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और सड़क सुरक्षा सेल की तरफ से लगातार ऐसे ब्लैक स्पॉट की जानकारी जुटाई जाती है। हालांकि दिक्कत ये है कि ये डेटा दिल्ली के लोगों तक पहुंच नहीं पाता है।
दिल्ली पुलिस और गूगल मैप महत्वपूर्ण योजना पर कर रही काम
ऐसे ब्लैक स्पॉट के बारे में दिल्ली के लोगों को पता चले, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस, गूगल मैप के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण योजना पर काम कर रही है। जैसे ही वाहन चालक ब्लैक स्पॉट वाली जगह पर पहुंचेंगे, तो गूगल उससे पहले ही उन्हें अलर्ट कर देगा। इससे चालक को पता चल जाएगा कि ये हादसा संभावित क्षेत्र है और यहां पर गाड़ी ज्यादा सावधानी से चलाएं।
साल 2024 में बढ़ी हादसों की संख्या
साल 2024 में दिल्ली में लगभग 5 फीसदी जानलेवा सड़क हादसों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 2023 में जानलेवा सड़क हादसों की संख्या 1432 थी, तो वहीं 2024 में इन सड़क हादसों की संख्या बढ़कर 1504 हो गई। इसमें हैरानी की बात ये है कि हादसों की सबसे ज्यादा संख्या दिल्ली के नरेला इलाके में बढ़ी।