Delhi Traffic Advisory: दिल्ली के रोहिणी में ट्रैफिक अलर्ट! 4 दिन तक झेलना होगा जाम, पढ़ें एडवाइजरी

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली के रोहिणी इलाके में विशेष कार्यक्रम के चलते 31 अक्टूबर को स्वर्ण जयंती पार्क और आसपास के इलाके बंद रहेंगे। इसके अलावा कई रास्तों पर वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। देखें एडवाइजरी...

Updated On 2025-10-29 12:31:00 IST

दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी।

Delhi Traffic Advisory: राजधानी दिल्ली में लोगों को अगले कुछ दिनों के लिए भीषण जाम का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली के रोहिणी इलाके में विशेष कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। इसकी वजह से 30 अक्टूबर से लेकर 2 नवंबर 2025 तक इस इलाके में कई रास्ते बंद रहेंगे। इसके अलावा रोहिणी के आसपास के कई रूटों को डायवर्ट किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के चलते सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ेगा। इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि अगले 4 दिनों तक रोहिणी में भारी ट्रैफिक और पैदल यात्रियों की संख्या बढ़ने की संभावना है। इसके कारण इन दिनों पर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक स्वर्ण जयंती पार्क और आसपास के इलाके बंद रहेंगे। नीचे पढ़ें पूरी एडवाइजरी...

ये इलाके रहेंगे प्रभावित

  • स्वर्ण जयंती पार्क और आसपास के इलाके 31 अक्टूबर 2025 को पूरी तरह बंद रहेंगे।
  • भगवान महावीर रोड, केएनके मार्ग और अन्य संपर्क मार्गों (एचएल परवाना रोड, राम मूर्ति पासी मार्ग, सेक्टर 15 रोहिणी रोड, बवाना रोड, कंझावला रोड, कंझावला लिंक रोड और दहिया बादशाह मार्ग सहित) पर ट्रैफिफ प्रभावित रहेगा।
  • रोहिणी के निवासी महाराजा अग्रसेन मार्ग, दहिया बादशाह रोड और अन्य वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यहां बनाए गए डायवर्जन प्वाइंट

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया कि 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक रिंग रोड से आने वाली और रोहिणी की ओर जाने वाली सड़कों पर कमर्शियल वाहनों की अनुमति नहीं होगी। इन वाहनों के लिए कई जगहों पर डायवर्जन प्वाइंट बनाए गए हैं।

इनमें पीरागढ़ी चौक, मधुबन चौक, दीपाली चौक, पुलिस लाइन, सेंट जेवियर स्कूल, टी-पॉइंट आउटर रिंग रोड-केएन काटजू मार्ग चौराहा, टी-प्वाइंट आउटर रिंग रोड-रोहिणी जेल रोड क्रॉसिंग, टी-प्वाइंट गेट नंबर 04 (बादली-बवाना रोड), पंसाली चौक, महादेव चौक, कबूतर चौक, मुकरबा चौक, प्रेम बारी पुल, वजीरपुर डिपो और वजीराबाद शामिल हैं। इन सभी डायवर्जन प्वाइंट पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस तैनात किए जाएंगे, जिससे वाहनों का दबाव कम किया जा सके।

ट्रैफिक पुलिस की विशेष सलाह

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मुकरबा चौक या मधुबन चौक से नांगलोई की ओर जाने वाले यात्रियों को विशेष सलाह दी है। उन्हें यूईआर-2, मधुबन चौक, भगवान महावीर मार्ग और कनेक्टिंग सड़कों (बवाना रोड, कंझावला रोड, कंझावला लिंक रोड, दहिया बादशाह मार्ग, पंसाली चौक, काली चौक, कबूतर चौक आदि सहित) का उपयोग करने से बचने के लिए कहा गया है। ये वाहन चालक बाहरी रिंग रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके बाद पीरागढ़ी की ओर बढ़ें और फिर गंतव्य तक पहुंचने के लिए रोहतक रोड पर दाएं मुड़ें।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News